नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में शहरी विकास अभिकरण (सूडा)के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने नगरीय निकाय के 6 अफसरों को शो कॉज नोटिस जारी किया। दरअसल अधिकारी पीएम आवास के लिए हुई समीक्षा बैठक में शामिल नहीं हुए। अधिकारी बिना सूचना दिए बैठक से गायब रहे।
आधा दर्जन अधिकारियों को शो कॉज
मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के क्रियान्वयन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग रखी गई। इस मीटिंग में सभी निकाय के अफसरों को शामिल होना था। लेकिन आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी बिना सूचना दिए बैठक से गायब रहे। राज्य शहरी विकास अभिकरण सूडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया है। योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी निकायों को 25 मई को यह निर्देश जारी किया गया था कि जितने मकान स्वीकृत किए गए हैं उन मकानों का काम जून से पहले शुरू कर दिया जाए। इसके बाद राशि स्वीकृत नहीं की जाएगी। निर्देशों का पालन नहीं करने की वजह से अधिकारी बैठक से गायब रहें।
नोटिस में ये कहा गया
पीएम आवास योजना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक से गायब हो रहे अफसरों को भेजे गए नोटिस में लिखा है कि पीएम आवास शहरी के हितग्राही द्वारा आवास निर्माण घटक की समीक्षा बैठक जो 18 जुलाई को रखी गई थी। इस बैठक में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे हैं। यह योजना के कार्यों को गंभीरता से नहीं लेने एवं काम के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही का प्रतीक है। अधिकारियों से नोटिस का जवाब 7 दिनों के अंदर भेजने को कहा गया है जवाब नहीं भेजने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।
इन अफसरों को जारी हुआ है नोटिस
जिन अफसरों को नोटिस मिला है, उनमें नोडल अधिकारी नगर पालिका निगम धमतरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी छुरिया जिला राजनांदगांव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत छुरा गरियाबंद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत डौंडीलोहारा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बागबहारा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत कसडोल जिला बलौदाबाजार शामिल हैं।