रायपुर में राष्ट्रगान का अपमान! IGKV के कुलपति और कुलसचिव गंभीर आरोप, युवा नेताओं ने दिया थाने में आवेदन, FIR की मांग

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में राष्ट्रगान का अपमान! IGKV के कुलपति और कुलसचिव गंभीर आरोप, युवा नेताओं ने दिया थाने में आवेदन, FIR की मांग



RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रगान के अपमान का मामला सामने आया है। रायपुर में एनएसयूआई के नेताओं का कहना है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। गंभीर आरोप लगाते हुए NSUI उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने एफआईआर की मांग की है। NSUI ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, जिम्मेदार मांगे माफ़ी नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। 







क्या है मामला?







दरअसल NSUI का आरोप है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल और कुलसचिव जी.के. निर्माम ने 15 अगस्त को राष्ट्र का अपमान किया गया। ध्वजारोहण के दौरान दोनों गैजेट ऑफिसर आपस में बातचीत करते रहे, एक दूसरे हाथ मिला रहे हैं जो कि प्रिवेंशन ऑफ इन्सल्ट टू नेशनल ऑनर एक्ट 1971 की धारा-3 के अंतर्गत राष्ट्रगान का अपमान करना अपराध है। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि राष्ट्रगान का अपमान करना दण्डिनीय अपराध है। इस तरह की घटनाएं शर्मिंदा करने वाली हैं जिसमें देश के तिरंगे का सम्मान कुलपति-कुलसचिव जैसे सम्मानित पद में पदाधिकारी अगर नहीं करेंगे तो यह निंदनीय है। इससे छात्रों को आगे चलकर क्या सीख मिलेगी।  शर्मा ने कहा हम हम 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हैं अगर 48 घंटे में कुलपति, कुलसचिव माफी नहीं मांगते हैं तो इसके खिलाफ एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगी। उपरोक्त शिकायत पर एफ.आई.आर. पंजिबद्ध कर कार्यवाही करने की माँग को लेकर तेलीबंधा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा गया।



Raipur News Chhattisgarh News Independence Day NSUI Chhattisgah Nsui Demanded FIR for disrespecting of National Antham