RAIPUR. राजधानी के अटल नगर में स्थित स्वाथ्य विभाग की नई बिल्डिंग में आला अफसर का नया कारनामा सामने आया है। लग्जरी लाइफ जीने के लिए अफसर ने दफ्तर में ही स्वीट रूम बनवा लिया। इस रूम को बनाने में 40 लाख रुपए का खर्च आया है। लेकिन अफसोस इस स्वीट रूम का लुफ्त उठाने से पहले अफसर का ट्रांसफर हो गया।
लग्जरी लाइफ के लिए 40 लाख खर्च
नवा रायपुर अटल नगर में स्वास्थ्य विभाग की नई बिल्डिंग तैयार की गई है। इस विभाग में एक स्वीट रूम भी बनाया गया है।कमरे की सजावट का काम नए सचिव आर प्रसन्ना के नियुक्त होने के बाद शुरू हुई। कमरे को सजाने में 40 लाख रूपए लागत लगी है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग के एक अफसर ने लग्जरी लाइफ जीने के लिए विभाग की बिल्डिंग में एक रूम तैयार कराया। इस कमरे में लग्जरी सुविधा मिले इसलिए यहां को टाइल्स निकले दीं, नया पेंट उखड़वा दिया गया। पूरा लूक बदलने के लिए खिड़की, दरवाजे तक निकलवा दिए गए। लेकिन किसी को हवा भी नहीं लगी। कमरे की सजावट के लिए लगाए गए नए खिड़की और दरवाजे रजवाड़े स्टाइल के हैं। साथ ही यहां जैसी कुर्सियां और टेबल शायद ही किसी दफ्तर में मौजूद हों। इस कमरे में मौजूद हर एक वस्तु बेशकीमती है। जिसने पूरे कमरे का लुक ही बदल दिया है।
उपयोग से पहले हो गया तबादला
सजावट का काम पूरा होने से पहले ही अफसर का ट्रांसफर हो गया। इतने रुपए खर्च होने के बाद भी अफसर को लग्जरी रूम का लुफ्त उठाने नहीं मिला। जिसके फलस्वरूप बीते एक महीने से कमरे में ताला लटक रहा है। काम करने वालों के अनुसार यह काम आला अधिकारी के कहने पर ही किया गया। जिस वक्त यह काम शुरू हुआ स्वास्थ्य विभाग के सचिव आर प्रसन्ना बन चुके थे।