नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इस साल B.A. फर्स्ट ईयर के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। इस बार फर्स्ट ईयर के केवल 21% विद्यार्थी पास हुए हैं। बीते 9 सालों में 40% तक रिजल्ट गिरा है। कोरोना काल में B.A. फर्स्ट ईयर के 90% से ज्यादा छात्र पास हुए थे। 12वीं में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों का लगा बैक।
21 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए
जानकारी के मुताबिक पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय ने बीते दिनों वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे जारी किए हैं। ग्रेजुएशन में फर्स्ट ईयर के छात्रों का रिजल्ट सबसे निराशाजनक रहा। रविवि के अलावा अलावा राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में भी फर्स्ट ईयर के छात्रों की यही स्थिति रही। b.a. फर्स्ट ईयर का रिजल्ट पिछले 9 साल में 40% से घटकर 28 प्रतिशत तक पहुंच गया है। रिजल्ट में 12 फ़ीसदी तक की गिरावट आई। बीसीए पार्ट वन में इस बार 21% छात्र पास हुए। कोरोना काल में 3 साल को छोड़कर बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए फर्स्ट ईयर का रिजल्ट कभी भी 50% तक नहीं पहुंच पाया है। कोरोना काल से पहले ग्रेजुएशन की विभिन्न कोर्सों का रिजल्ट 40 से 45% रहा है। कोरोना काल में ऑनलाइन पेपर की वजह से 90% से ज्यादा छात्र पास हुए थे। लेकिन ऑफलाइन परीक्षा में ज्यादातर छात्र फेल हुए हैं।
नतीजों में आया बहुत बदलाव
इस बार बीएससी और बीकॉम के नतीजे बेहतर देखने को मिले। बीएससी फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 9 साल पहले 28.5% है कोरोना काल को छोड़कर इस क्लास का रिजल्ट भी पिछले वर्षों में कभी 40 प्रतिशत तक नहीं पहुंचा था। वहीं इस बार बीकॉम में 50% से ज्यादा लोग परीक्षा में फेल हुए। लेकिन पहले की तुलना में रिजल्ट इस बार अच्छा है। साल 2015 में बीकॉम में 41.7% छात्र पास हुए थे। कोरोना काल को छोड़ दिया जाए तो इस बार 45 प्रतिशत छात्र पास हुए।