नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहें हैं। अब सरगुजा संभाग की बारी आई है। इस पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने भेंट मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री से युवाओं की ओर से छः सवाल पूछे हैं। साथ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास युवाओं के सवालों का जवाब नहीं है। मुख्यमंत्री जी तय कार्यक्रम छोड़िए और हकीकत देखिए कि सत्ता से बेदखल होने वाले हैं।
क्या कहा है ओपी चौधरी ने
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक–एक कर संभागवार युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहें हैं। अब सरगुजा संभाग की बारी है। जहां सीएम युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। इस पर प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षित युवा न्यायधानी से लेकर राजधानी तक सड़कों पर उतरते हैं, अनुसूचित जाति जनजाति के युवा निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करते हैं, तब आपकी हकीकत खुलकर सामने आ जाती है कि आपकी सरकार युवाओं को सिर्फ धोखा दे रही है। इन युवाओं की आवाज को दबाने के लिए आपकी सरकार इनके दमन पर उतारू हो जाती है। जब आपके प्रायोजित कार्यक्रमों में कोई युवा अप्रत्याशित सवाल कर देता है तो आप अभद्रता पर उतर आते हैं। असहिष्णुता, अशिष्टता की सारी हदें आपने पार कर दी हैं। प्रायोजित युवा संवाद से बाहर निकल कर सच्चाई को देखें कि आपकी सरकार अंतिम सांसे ले रही है।
मुख्यमंत्री से युवाओं के 6 सवाल
ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल करते हुए कहा कि आप सरगुजा में युवाओं से संवाद करने जा रहे हैं। सरगुजा का युवा आपसे पूछता है कि आखिर तातापानी कौन से जिले में है। आप भी बोलेंगे, सरगुजा का बच्चा-बच्चा भी बोलेगा कि तातापानी बलरामपुर जिले में है लेकिन आपकी पीएससी तातापानी को सूरजपुर जिले में बताती है। आपके मेनिफेस्टो में 10 लाख युवाओं को 5 साल तक 2500 प्रति माह के हिसाब से 15000 करोड़ रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था, लेकिन आपने केवल ढाई सौ करोड़ रुपए का बजट क्यों रखा? पीएससी और व्यापम माफिया का गढ़ क्यों बना दिया है? भर्ती और रोजगार में माफिया को क्यों घुसा दिया? पदस्थापना में संशोधन के नाम पर माफिया क्यों स्थापित कर दिया है? छत्तीसगढ़ को आपने अपराध का गढ़ क्यों बना दिया? आपके पास किसी सवाल का जवाब नहीं है। याद रखिए 2023 में पूरे छत्तीसगढ़ और सरगुजा का युवा आपको सत्ता से बेदखल करने के लिए तैयार है।