रायपुर में आज से 7 दिन तक प्लेसमेंट कैंप, 23 अगस्त तक 1700 बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा मौका, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में आज से 7 दिन तक प्लेसमेंट कैंप, 23 अगस्त तक 1700 बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा मौका, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

RAIPUR. छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को एक सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। राजधानी रायपुर में आज से 7 दिनों तक रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। 17 अगस्त से रायपुर में एक जॉब प्लेसमेंट कैंप हो रहा है, जिसमें अलग-अलग फील्ड के 1700 पदों पर भर्ती की जाएगी। 23 अगस्त तक चलने वाले इस कैंप में होटल और रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल और मेडिकल लैबोरेट्री, औद्योगिक प्रतिष्ठानों में तकनीकी पदों पर, फाइनेंस और सुरक्षा संस्थानों में सिक्योरिटी पर्सनल की भर्तियां होगी। 



7 दिन तक चलेगा प्लेसमेंट कैंप



जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को होटल और रेस्टोरेंट सेक्टर में जॉब करने के इच्छुक लोगों के लिए प्लेसमेंट कैंप आयोजित होगा। यह कैंप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सड्‌डू में लगाया जा रहा है। इसके बाद 18 अगस्त को अस्पताल और मेडिकल लैब सेक्टर में भर्तियां होंगी, यह कैंप पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार में लगेगा। 19 अगस्त को औद्योगिक प्रतिष्ठानों में तकनीकी पदों पर भर्ती होगी। यह कैंप आडवाणी स्कूल बिरगांव में आयोजित होगा। वहीं, 22 अगस्त को फायनेंस, सुरक्षा संस्थाएं और गैर तकनीकी क्षेत्र में भर्ती के लिए जोरा के लाइवलीहुड कॉलेज में कैंप लगाया जाएगा। इसके साथ ही 23 अगस्त को लोन मेला लगेगा। इसमें अपना रोजगार शुरू करने के इच्छुक लोगों को लोन मिलेगा। ये मेला लाइवलीहुड कॉलेज जोरा में ही आयोजित होगा।



ऐसी होगी सैलरी 



इस प्लेसमेंट कैंप में होटल और रेस्टोरेंट सेक्टर में करीब 500 पदों पर भर्ती होगी। इसमें 8वीं, 12वीं, होटल मैनेजमेंट कोर्स कर चुके लोग आवेदन कर सकेंगे। सैलेरी 8 से 20 हजार तक हो सकती है। हॉस्पिटल एवं मेडिकल लैब सेक्टर में 422 पदों पर भर्ती होगी। नर्सिंग का कोर्स कर चुके, लैब टेक्नीशियन की योग्यता रखने वालों को काम मिलेगा। यहां भी 8 से 10-15 हजार तक की नौकरी मिलेगी। इसमें कुछ पद डॉक्टर्स के लिए हैं तो उन्हें योग्यता के आधार पर वेतन दिया जाएगा। औद्योगिक प्रतिष्ठानों में तकनीकी पद 400 से अधिक भर्तियां होगी, 8वीं-12वीं ITI कर चुके कैंडिडेट आवेदन कर पाएंगे। यहां भी 80 से 15 हजार तक की सैलेरी वाली जॉब मिलेगी। फाइनेंस और सुरक्षा संस्थाओं में भी लगभग 400 से अधिक पदों पर भर्ती होगी, सिक्योरिटी गार्ड के लिए 8वीं-12वीं योग्यता है। वेतन 15 हजार तक मिल सकता है।



ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन



इस प्लेसमेंट कैंप और लोन मेले में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए रायपुर रोजगार संगी पोर्टल https://raipurrozgarsangi.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रायपुर रोजगार संगी नाम के मोबाईल ऐप के माध्यम से भी पंजीयन किया जा सकता है। इसके साथ ही 23 अगस्त को इस प्लेसमेंट कैंप के तहत लाइवलीहुड कॉलेज जोरा में स्वरोजगार स्थापना लोन मेला आयोजित किया गया है। इस लोन मेले में 10 लाख तक का लोन हासिल किया जा सकता है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Placement camp in Chhattisgarh employment opportunity for youth placement camp in Raipur from today छत्तीसगढ़ में प्लेसमेंट कैंप युवाओं के पास रोजगार का मौका रायपुर में आज से प्लेसमेंट कैंप