रायपुर में शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका, आज प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन,129 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रायपुर में शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका, आज प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन,129 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

RAIPUR. रायपुर में शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है। रायपुर में जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आज 13 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कर रही है। इसमें 129 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। 



प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन



इस प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालाय में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना है।



ये खबर भी पढ़िए....






इन संस्थानों द्वारा भर्ती की जाएगी



प्लेसमेंट कैम्प से 129 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। पाइन मेटरिंग लैब और रोबो ऑटोमेशन प्रा। Ltd., PNG प्रोडक्ट्स, CR Capital, Zenix Naukri & Consultancy जैसे संस्थान भर्ती कर रहे है। कैम्प में 12 वीं, ग्रेजुएट, आई.टी.आई., डिप्लोमा, इंजीनियरिंग शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओं की भर्ती होगी।



129 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती



इंजीनियर, क्लस्टर हेड, सेल्स मैनेजन, टेक्निशियन, ड्राइवर, डिलीवरी बाय, एंकाउटेंट, रिशेप्सनीस्ट, आपरेशन हेड, डिजिटल मैनेजर, टेलीकालर, हिन्दी टायपिस्ट, विडियो एडिटर जैसे 129 पदों पर भर्तियां होनी है। इन पदों पर अमिनिमम एक्सपीरियंस 1 साल से 20 साल तक होगा, जिनका वेतन अधिकतम 45 हजार रूपए होगा।


छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प शिक्षित बेरोजगारों के लिए मौका छत्तीसगढ़ में भर्तियां placement camp in Raipur opportunity for educated unemployed Recruitment in Chhattisgarh Chhattisgarh News