नितिन मिश्रा, RAIPUR. राजधानी में शुक्रवार को प्रदेश भर के खिलाड़ी खेल मंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे। खिलाड़ियों ने ठेले में मेडल रखकर रैली निकाली है। खिलाड़ियों ने शासकीय नौकरी देने समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन में इंजर्ड खिलाड़ियों के साथ–साथ कोच भी शामिल हुए। खिलाड़ियों का कहना है कि प्रदेश में खिलाड़ियों को नजर अंदाज किया जा रहा है। उन्हें किसी भी प्रकार की सरकारी मदद नहीं मिल पा रही है।
ठेले में मेडल रखकर निकाली झांकी
शुक्रवार 11 अगस्त को प्रदेश भर के खिलाड़ी राजधानी रायपुर में इकट्ठे हुए। खिलाड़ी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर खेल मंत्री के आवास का घेराव करने पहुंचे थे। खेल मंत्री उमेश पटेल के आवास के बाहर सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी 6 सूत्रीय मांगो को लेकर पहुंचे। इसमें इंजर्ड और दिव्यांग खिलाड़ी भी शामिल थे। खिलाड़ियों ने पंडरी से लेकर खेल मंत्री के आवास तक मेडलों को ठेले में रखकर झांकी निकाली है। खेल मंत्री आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद था। खिलाड़ियों और पुलिस बल के बीच धक्का–मुक्की देखने को मिली। खिलाड़ियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगे पूरी करने की मांग की है। एनआईएस वेटलिफ्टिंग कोच लकी मरकाम ने बताया कि कुछ वर्षों से खिलाड़ियों की अनदेखी की जा रही है। ना ही खिलाड़ियों के लिए कोई वेकेंसी निकाली जा रही है। खिलाड़ियों के साथ अन्याय हो रहा है। एसडीएम ने मांगों को चर्चा करके पूरी करने का आश्वासन दिया है।
ये हैं मांगे
खिलाड़ियों ने इन मांगों को लेकर खेल मंत्री उमेश पटेल के आवास का घेराव किया है–
1.खेल अलंकरण समारोह का आयोजन प्रति वर्ष तय तिथि 29 अगस्त पर किया जाए तथा पीछले 4 वर्षों का प्रोत्साहन राशि खिलाड़ियों को दिया जाए।
2. विलंबित उत्कृष्ठ खिलाड़ियों की घोषणा तत्काल प्रभाव से किया जाए।
3.उत्कृष्ट खिलाड़ी खेल नियम में संशोधन कर जूनियर पदक विजेता खिलाड़ियों को भी शासकीय नौकरी की लिए पात्र किया जाये।
4.खेल विभाग में रिक्त पदों में भर्ती किया जाए।
5.कोच की भर्ती किया जाए।
6.खेलों इंडिया के पदक विजेता प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि दिया जाए।