नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय दौरा 7 जुलाई को होने जा रहा है। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को 7 हजार 6 सौ करोड़ की सौग़ात देने जा रहें हैं। पीएम 10 परियोजनाओं का लोकार्पण राजधानी में करेंगे। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
आमंत्रण पत्र से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी शासकीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 3 हजार 425 करोड़ की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। ये इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण-
1. 988 करोड़ रुपए की लागत से बने 33 किलोमीटर लंबे 4 लेन नेशनल हाईवे क्रमांक 30 रायपुर-कोडेबोड खंड का लोकार्पण।
2. 1261 करोड़ रुपए की लागत से बने 53 किलोमीटर लंबे बिलासपुर-पथरापाली खंड में नेशनल हाईवे क्रमांक 130 का लोकार्पण।
3. 136 करोड़ रुपए की लागत से कोरबा स्थित इंडियन ऑयल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण। बोटलिंग की क्षमता 17 हजार सिलेंडर दैनिक।
4. 750 करोड़ की लागत से रायपुर-टिटलागढ़ के अंतर्गर्त खरियार रोड लाइन का दोहरीकरण जिसकी लंबाई 103 किलोमीटर है का लोकार्पण
5. 290 करोड़ की लागत से दल्लीराजहरा- रावघाट नई लाइन परियोजना के अन्तर्गत 17 किलोमीटर लंबी केवटी-अंतागढ़ नई रेल लाइन का लोकार्पण।
इन कार्यक्रमों का होगा शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी 4 हजार 146 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे-
1. 1368 करोड़ रुपए की लागत से रायपुर-विशाखापटनम इकनॉमिक कॉरिडोर के अन्तर्गत झांकी-सरगी खंड में 43 किमी लंबे नेशनल हाईवे क्रमांक 130 सीडी का शिलान्यास।
2. 1471 करोड़ रुपए की लागत से लागत से रायपुर-विशाखापटनम इकनॉमिक कॉरिडोर के अन्तर्गत सरगी-बासनवाही खंड में 57 किमी लम्बे 6 लेन नेशनल हाईवे क्रमांक 130 सीडी का शिलान्यास।
3. 1307 करोड़ की लागत से रायपुर-विशाखापटनम इकनॉमिक कॉरिडोर के अन्तर्गत बासनवाही-मारंगपुरी खंड में 25 किमी लंबे नेशनल हाईवे क्रमांक 130 सीडी का शिलान्यास।
नई ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत परियोजनाओं के तहत कार्ड वितरण करेंगे। साथ ही पीएम रायपुर से अंतागढ़ के लिए नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ये नेता रहेंगे उपस्थित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने वाले इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी, रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, डॉ. मनसुख मांडविया, हरदीप सिंह पुरी, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, जनरल डॉ. वी के सिंह (रिटायर्ड) शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में 6 केंद्रीय मंत्री शामिल होने वाले हैं।