रायपुर में JIO सिम का ऑफर बताकर ले लिए दस्तावेज, सब्जी वाले का बैंक अकाउंट खोलकर किया करोड़ों का लेन देन, पांच आरोपी गिरफ्तार

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में JIO सिम का ऑफर बताकर ले लिए दस्तावेज, सब्जी वाले का बैंक अकाउंट खोलकर किया करोड़ों का लेन देन, पांच आरोपी गिरफ्तार

नितिन मिश्रा,RAIPUR. राजधानी पुलिस ने जिओ सिम का ऑफर बताकर कस्टमर के दस्तावेज लेने वाले शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने सब्जी वाले को ऑफर बता कर उसके दस्तावेज ले लिए। फिर उनसे बैंक में एक खाता खुलवा लिया उसे खाते का उपयोग करोड़ों रुपए के लेनदेन में किया जा रहा था। पुलिस को संदेह है कि आरोपी खाते का उपयोग महादेव सट्टा के लिए कर रहे थे पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 



Jio सिम का ऑफर बताकर फसा रहे थे आरोपी



रायपुर के गुढियारी के रहने वाला राजेंद्र कुमार भारती सब्जी दुकान संचालित करता है। जब राजेंद्र कुमार अपनी सब्जी दुकान में बैठा हुआ था। तभी  दो व्यक्ति वैभव शुक्ला और संजू उसकी दुकान पर आए और जिओ सिम में ऑफर आया है यह कहकर सिम बांट रहे थे। ऑफर की बात सुनकर राजेंद्र कुमार लालच में आ गया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने राजेंद्र से उसके दो पासपोर्ट साइज फोटो पैन कार्ड आधार कार्ड मांगा साथ ही उसका अंगूठा भी स्कैन करवा लिया। वैभव संजू सिम देकर वहां से निकल गए। दो दिनों बाद उसे बताया गया कि 6 महीने तक फ्री डाटा और फ्री बैलेंस मिलेगा। 25 जुलाई को राजेंद्र के घर पर कोरियर डाक से एक लिफाफा पहुंचा। जिसे खोलकर देखने पर उसमें उसके नाम से उत्कर्ष स्मॉल फायनेंस बैंक शाखा सिविल लाईन्स खाता का बैंक स्टेटमेन्ट था। जिसमें 08 मई से 30 जून के बीच करोड़ो रुपये का लेन-देन था। जिसके बाद राजेंद्र ने स्टेटमेंट के साथ गुढियारी थाना में जाकर मामला दर्ज करवाया था। 



पांच आरोपी किए गए गिरफ्तार 



मामला दर्ज होने के बाद पुलिस वैभव शुक्ला और संजू भरद्वाज की तलाश में जुट गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के बारे में पतासाजी की साथ ही उनके ठिकानों पर रेड मारी। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि इसमें तीन लोग और शामिल हैं जिसमें जीत मसरानी, रमेश अग्रवाल और प्रशांत अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को संदेह है कि इन बैंक खातों का उपयोग महादेव ऑनलाइन सट्टा में किया जा रहा होगा।


रायपुर न्यूज Raipur News रायपुर पुलिस छत्तीसगढ़ न्यूज Raipur Police जियो सिम बेचकर ठगी करने वाले 5 जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है cheating With Sellenig Jio Sim Chhattisgarh News Police Arrested 5 cheaters