रायपुर में गर्लफ्रेंड से रेप के बाद बनाया अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर किया शोषण, पीड़ित की शिकायत पर आरोपी बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
रायपुर में गर्लफ्रेंड से रेप के बाद बनाया अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर किया शोषण, पीड़ित की शिकायत पर आरोपी बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

RAIPUR. रायपुर में प्यार के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने युवती को प्यार के जाल में फंसाकर उससे होटल में रेप किया फिर अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। युवक उसे डराकर धमका कर रूपए ऐंठते रहा और शारीरिक शोषण करते रहा। युवक की प्रताड़ना से तंग आकर लड़की ने अपनी पहचान छुपाते हुए पुलिस से शिकायत की। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र का है।



क्या है पूरा मामला



जानकारी के मुताबिक आरोपी ईफ्तार खान बैकरपुर थाना मुस्तहरी जिला मुजफ्फरपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। 22 साल का यह युवक रायपुर के बूढ़ातालाब के पास पुरानी बस्ती में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। ईफ्तार खान की दोस्ती कुछ महीने पहले रायपुर की एक युवती से हुई थी। दोस्ती के बाद लड़की से नंबर मिलने पर ईफ्तार खान उससे देर रात तक वॉट्सअप पर चैट किया करता था। इसके बाद उसने युवती से प्यार का इजहार कर दिया। लड़की को भरोसे में लेकर वो उसे होटल में लेकर गया। आरोपी ने पहले से ही मौदहापारा क्षेत्र के एक होटल में बुकिंग कर रखी थी। वहां उसने लड़की के साथ संबंध बनाया और उसका न्यूड वीडियो बना लिया। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित को ब्लैकमेल करके डराकर रुपए भी ऐंठ रहा था। साथ ही शारीरिक शोषण करते रहा।




  • ये भी पढ़े... 




जगदलपुर के वार्डों में सफाई नहीं होने पर BJYM का हल्लाबोल, महापौर के लिए तोहफे में ठेले पर कचरा लेकर पहुंचे कार्यकर्ता



धमकी के बाद पीड़ित ने दिए थे 10 हजार रुपए



बताया जा रहा है कि आरोपी आरोपी ईफ्तार खान ने युवती को न्यूड वीडियो दिखाया और बोला अब जब कहूं साथ आना होगा, वरना वीडियो वायरल कर दूंगा। ब्लैकमेल करते हुए आरोपी ने पीड़ित को खूब धमकाया, उससे रुपए मांगे। घर वालों से छिपाकर पीड़ित ने 10 हजार रुपए ईफ्तार को लाकर दिए। जब पीड़ित से 1 लाख रुपए की डिमांड की गई तो वह किसी तरह उसके चंगुल में भागकर थाने पहुंची और पुलिस से मामले में शिकायत की। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ईफ्तार खान को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल Girl raped on the pretext of love blackmailed by making pornographic videos police arrested accused Iftar Khan physical abuse of girl in hotel प्यार का झांसा देकर युवती से रेप पुलिस ने आरोपी ईफ्तार खान को किया गिरफ्तार होटल में युवती का शारीरिक शोषण