रायपुर में ऑनलाइन सट्टा पकड़ाया, 8 लाख का सामान जब्त, 20 करोड़ से ज्यादा का ट्रांजैक्शन मिला, 3 गिरफ्तार

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में ऑनलाइन सट्टा पकड़ाया, 8 लाख का सामान जब्त, 20 करोड़ से ज्यादा का ट्रांजैक्शन मिला, 3 गिरफ्तार








नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ से सट्टे का सिंडिकेट चलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी विभिन्न राज्यों में सट्टा संचालित करते थे। आरोपियों से 8 लाख के सामान सहित 20 करोड़ रुपए का ट्रांज़ैक्शन मिला है। सट्टेबाज साउंड मिक्सर मशीन के जरिए ग्राहकों से संपर्क साधते थे। 





छत्तीसगढ़ में चल रहा था सट्टे का सिंडिकेट



मिली जानकारी के मुताबिक पंडरी थाना क्षेत्र के अशोका आयकान सोसायटी से अभिनंदन (मन्नू) नत्थानी नाम का व्यक्ति सट्टा का संचालन करता था। मन्नू छत्तीसगढ़ के साथ साथ अलग-अलग राज्यों में सट्टे का कारोबार चला रहा था। मन्नू अपने साथ एक साउंड मिक्सर मशीन ऑपरेटर करने के लिए युवक को रखा था। इस मशीन के जरिए एक साथ 24 लोगों से बात की जा सकती है। इसमें एक रिकॉर्डर भी लगा हुआ है। रिकॉर्डर से कस्टमर की बात को रिकॉर्ड कर पैसे का हिसाब रखने का काम होता था। मन्नू खुद के नेटवर्क से जेम्स 777 और लकी बुक 91 डॉटकॉम के जरिए सट्टा संचालन करता था।  





रेड में हुआ खुलासा



अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि अशोका आयकान फ्लैट में छापामारी की गई। तब फ्लैट में दो लोग मौजूद थे। उनमें से एक व्यक्ति सिंडिकेट का सरगना मन्नू नत्थानी था। उसके साथ दो व्यक्ति अश्विनी शर्मा और कैलाश ठाकरे को गिरफ्तार किया गया है। मौक़े से एक ऑडियो मिक्सर मशीन, एक मैकबुक, एक लैपटॉप और 2 लाख 80 हजार रुपए नगद जब्त किए गए हैं। कुल 8 लाख रुपए क़ीमत का जुमला जब्त किया गया।


रायपुर न्यूज रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ऑनलाइन सट्टेबाजी छत्तीसगढ़ सट्टेबाजों पर रायपुर पुलिस की कार्रवाई Raipur SSP Prashant Agrawal Online Betting Chhattisgarh Raipur News Raipur Police crackdown on bookies छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment