रायपुर में दो स्पा सेंटरों में छापेमारी, 13 युवतियां और 4 युवक पकड़ाए, कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं, थर्ड जेंडर कर रही थी ऑपरेट

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
रायपुर में दो स्पा सेंटरों में छापेमारी, 13 युवतियां और 4 युवक पकड़ाए, कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं, थर्ड जेंडर कर रही थी ऑपरेट

नितिन मिश्रा, RAIPUR. राजधानी पुलिस ने शहर के दो स्पा सेंटरों में छापेमारी की। दोनों स्पा सेंटर से 13 युवतियों और 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही स्पा सेंटर से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हुई हैं। द माइंड वेलनेस स्पा सेंटर का संचालन एक थर्ड जेंडर कर रही थी। 



स्पा सेंटरों में देह व्यापार की हुई थी शिकायत



जानकारी के मुताबिक, 24 जून (शनिवार) को रायपुर पुलिस ने शंकर नगर स्थिति द माइंड वेलनेस स्पा और द ब्लू मून स्पा सेंटर में छापेमारी की। स्पा सेंटर्स में देह व्यापार की शिकायतें मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। द ब्लू मून स्पा सेंटर में रेड के दौरान आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं। साथ ही मकान मालिक अशोक बरात, मैनेजर आकाश साहू और सहायक मैनेजर विवेक साहू को गिरफ्तार किया है। शंकर नगर स्थित द माइंड वेलनेस स्पा सेंटर में पुलिस ने रेड के दौरान एक थर्ड जेंडर और सहायक मैनेजर राकेश महानंद को गिरफ्तार किया है। थर्ड जेंडर आशियाना यादव देह व्यापार के धंधे को ऑपरेट कर रही थी। स्पा सेंटर का मुख्य संचालक पिंटू जायसवाल फरार है। आरोपियों को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है। 



मोबाइल में मिला देह व्यापार का सिंडिकेट 



आरोपियों के पास से जब्त मोबाइल की चेकिंग करने पर देह व्यापार से संबंधित फोटो और वीडियो मिले। मैनेजर वॉट्सऐप के जरिए फोटो शेयर करके ग्राहक के साथ डील करते थे। वॉट्सऐप में देह व्यापार से संबंधित कई ग्रुप मिले हैं। इसमें देशभर से प्रॉस्टीट्यूशन की डील की जाती थी। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 310/23 एवं 311/23, धारा 370, 374 और 4, 5, 7 पीटा एक्ट का केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।


prostitution in spa center रायपुर में स्पा सेंटर पर छापा छत्तीसगढ़ में छापा छत्तीसगढ़ न्यूज raid on spa center in Raipur स्पा सेंटर में देह व्यापार Raid in Chhattisgarh Chhattisgarh News