Raipur। छत्तीसगढ़ की राजधानी के आठ प्रमुख थानों में थर्ड जेंडर आरक्षकों की पदस्थापना की गई है। यह पहला मौक़ा है जबकि थर्ड जेंडर आरक्षकों को थानों में पदस्थापना मिली है। रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पोस्टिंग ऑर्डर देते हुए इन सभी को बेहतर काम करने की शुभकामनाएँ दी हैं।
*राजधानी के महत्वपूर्ण थानों में दी गई है तैनाती *
जिन आठ थर्ड जेंडर आरक्षकों को राजधानी के थानों में तैनाती दी गई है। वे सभी थाने क़ानून व्यवस्था के हिसाब से महत्वपूर्ण थाने माने जाते हैं। राजधानी में अपनी पहली तैनाती पाने वाले थर्ड जेंडर और उनके थानों की सूची निम्नलिखित है-
1- नरेश क्षत्रिय, थाना - पुरानी बस्ती
2- राजेश पटेल, थाना - सिविल लाईन
3- शंकर यादव, थाना - टिकरापारा,
4- तनुश्री, थाना - आज़ाद चौक
5- राकेश सोरी, थाना - गुढियारी
6- कन्हैया, थाना - गोलबाजार
7- योगेश जंघेल, थाना -उरला
8- दीपक यादव, थाना - खम्हारडीह
बोले कप्तान प्रशांत- किसी सहयोगी से उन्नीस नहीं हैं
रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इन सभी थर्ड जेंडर आरक्षकों को खुद पहली पदस्थापना के आदेश देते हुए उन्हें बेहतरीन काम करने की शुभकामनाएँ दीं। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा
“इन सबका प्रशिक्षण पूरा हो चुका है।जब ये लोग थानों में पदस्थापना के पहले पुलिस लाईन में रिज़र्व बल के सदस्य थे। तब भी लॉ एंड ऑर्डर और व्यवस्था में इनकी कार्यक्षमता परखी गई है। यह अपने किसी अन्य सहयोगी से कार्यक्षमता में क़तई उन्नीस नहीं है।”