रायपुर रेल मंडल में रेल्वे का ब्लॉक, 16 से 20 जुलाई तक 9 ट्रेनें कैंसिल, यहां देखें लिस्ट

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर रेल मंडल में रेल्वे का ब्लॉक, 16 से 20 जुलाई तक 9 ट्रेनें कैंसिल, यहां देखें लिस्ट

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में रायपुर रेल मंडल में 16 से 20 जुलाई तक 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दरअसल दुर्ग-भिलाई  रोड में ओवरब्रिज और गर्डर लांचिंग का काम होना है। रेलवे की तरफ से मंडल में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए रेल्वे लगातार कुछ ना कुछ काम कर रही है। दुर्ग-भिलाई नगर स्टेशन के बीच 17 जुलाई और 19 जुलाई को गर्डर लांचिंग का काम होगा। गर्डर लांचिंग का काम 17 जुलाई को रात 1 बजे से सुबह 6:50 तक चलेगा। 19 जुलाई को भी यह काम रात 11 से 20 जुलाई की भोर 4 बजे तक चलेगा। इसके लिए रेल्वे ने तैयारी कर ली है। 9 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। जबकि लंबे रूट की ट्रेनें 8 घंटे देरी से संचालित की जाएंगी। गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलाई जाएगी।



ये ट्रेनें होंगी देरी से संचालित



1. अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 15 जुलाई को 2 घंटे देरी से रवाना होगी।




2. मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस 16 जुलाई को 3 घंटे देरी से रवाना होगी।




3. मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई –हावड़ा एक्सप्रेस 16 जुलाई को 1 घंटे देरी से रवाना होगी।




4. बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 जुलाई को 3 घंटे देरी से रवाना होगी।




5. पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 16 जुलाई को 3 घंटे देरी से रवाना होगी। 




6. साईनगर शिरडी से चलने वाली 20858 साईनगर शिरडी-पूरी एक्सप्रेस 16 जुलाई को 3 घंटे देरी से रवाना होगी।




7. दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर बिहार साउथ बिहार एक्सप्रेस 17 जुलाई को 01 घंटे देरी से रवाना होगी।




8. गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगूढ पैसेंजर स्पेशल 17 जुलाई को 1 घंटे देरी से रवाना होगी।



ये ट्रेनें होंगी कैंसिल



1. इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 और 19 जुलाई को रद्द रहेगी।




2. रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 और 19 जुलाई को रद्द रहेगी।




3. टाटा नगर से चलने वाली 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस 16 और 19 जुलाई को रद्द रहेगी।




4. गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस 16 और 19 जुलाई को रद्द रहेगी।




5. इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 17 और 20 जुलाई को रद्द रहेगी। 




6. डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 और 20 जुलाई को रद्द रहेगी।




7. दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 और 20 जुलाई को रद्द रहेगी।




8. डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 और 20 जुलाई को रद्द रहेगी।




9. को रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 और 20 जुलाई रद्द रहेगी।

 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज भारतीय रेलवे Indian Railway Raipur Zone Railway Cancelled 9 Trains रायपुर जोन रेलवे ने 9 ट्रेनें रद्द कीं