छत्तीसगढ में बाढ़ से आगाह करने रेलवे ने लगाया वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम, 12 महत्वपूर्ण रेलवे ब्रिज पर किया गया है सेट

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ में बाढ़ से आगाह करने रेलवे ने लगाया वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम, 12 महत्वपूर्ण रेलवे ब्रिज पर किया गया है सेट

नितिन मिश्रा,RAIPUR. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 12 ब्रिजों पर वाटर मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया है। इसकी मदद से बाढ़ आने की स्थिति में यह पहले ही आगाह कर देगा। इस मॉनिटरिंग सिस्टम में सेंसर लगाया गया है। जिससे संबधित अधिकारी–कर्मचारी के मोबाइल पर मौजूदा स्थिति का मैसेज जाएगा। यह सिस्टम 24 घंटे पानी की वर्तमान स्थिति का अपडेट भेजता जाता है। पहले मीटर गेज के सहारे स्थिति का जायजा लिया जाता था। लेकिन उसमें त्रुटियां देखने को मिलती थीं। जिसके बाद अब यह सिस्टम सेट किया जा रहा है। 



क्या है वाटर मॉनिटरिंग सिस्टम



पहले नदियों का जलस्तर पारंपरिक गेज पद्धति से पता किया जाता था । इसमें तुरंत सूचनाएं नहीं मिलती थीं । वाटर लेवल रीडिंग में भी गलतियों की संभावना होती थी। जिसकी वजह से बाढ़ का पानी कई बार ट्रैक पर भी आ जाता था । अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत स्थित महत्वपूर्ण रेलवे ब्रिजों पर नदियों का जलस्तर मापने के लिए मीटर गेज के स्थान पर नई तकनीक वाटर लेवल मॉनीटरिंग सिस्टम सेट किए जा रहें है । सेंसर युक्त इस नए उपकरण से जलस्तर की पूरी जानकारी तत्काल मिल रही है । नदी में जल का स्तर अचानक बढ़ाने की स्थिति में इस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों के मोबाइल पर तुरंत अलर्ट मैसेज आ जाता है। जिससे समय रहते सुरक्षित रेल परिचालन kk सुनिश्चित करने में सहूलियत होगी। वर्तमान में इसे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 12 महत्वपूर्ण रेलवे पुलों पर यह तकनीक स्थापित किया गया है। 



 इस प्रकार काम करता है सिस्टम



नदियों के जलस्तर को मापने की पारंपरिक गेज पद्धति के स्थान पर आधुनिक वाटर लेवल मॉनीटरिंग सिस्टम लगाया गया है । सेंसर युक्त यह सिस्टम ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा होता है । इसमें एक चिप लगा रहता है । उसमें पुल से संबद्ध सहायक मंडल इंजीनियर, कार्य निरीक्षक और रेल पथ निरीक्षक आदि के मोबाइल नंबर दर्ज रहते हैं । पुल पर जलस्तर बताने वाले स्केल को सेंसर सिस्टम रीड करता रहता है । जब जलस्तर खतरे के निशान से बढ़ता या घटता है तो यह मशीन स्वत: संबंधित इंजीनियरों व अधिकारियों को एसएमएस भेजता है । 



 इन रेलवे ब्रिजों पर किया गया है सेट



1.    बिलासपुर रेल मण्डल के अंतर्गत झारसुगुड़ा एवं ईब स्टेशनों के मध्य ईब नदी पर रेलवे पूल क्रमांक 184UP । 



2.    बिलासपुर रेल मण्डल के अंतर्गत ईब एवं ब्रजराजनगर स्टेशनों के मध्य नदी पर रेलवे पूल क्रमांक 182UP । 



3.    बिलासपुर रेल मण्डल के अंतर्गत भूपदेवपुर एवं राबर्ट्सन स्टेशनों के मध्य नदी पर रेलवे पूल क्रमांक 86UP । 



4.    बिलासपुर रेल मण्डल के अंतर्गत कोरबा एवं गेवरारोड स्टेशनों के मध्य नदी पर रेलवे पूल क्रमांक 63DN । 



5.    बिलासपुर रेल मण्डल के अंतर्गत नैला एवं चांपा स्टेशनों के मध्य हसदेव नदी पर रेलवे पूल क्रमांक 46DN ।



6.    बिलासपुर रेल मण्डल के अंतर्गत जयराम नगर एवं अकलतरा स्टेशनों के मध्य रेलवे पूल क्रमांक 12MID ।



7.    रायपुर रेल मण्डल के अंतर्गत दगौरी एवं निपनिया स्टेशनों के मध्य शिवनाथ नदी पर रेलवे पूल क्रमांक 462MID ।



8.    नागपुर रेल मण्डल के अंतर्गत रसमड़ा एवं दुर्ग स्टेशनों के मध्य नदी पर रेलवे पूल क्रमांक 348DN । 



9.    नागपुर रेल मण्डल के अंतर्गत मुंडीकोटा एवं तुमसर स्टेशनों के मध्य नदी पर रेलवे पूल क्रमांक 116UP ।

 

10.    नागपुर रेल मण्डल के अंतर्गत कन्हान एवं कामठी स्टेशनों के मध्य नदी पर रेलवे पूल क्रमांक 34UP । 



11.    नागपुर रेल मण्डल के अंतर्गत वडसा एवं ब्रम्ह्पुरी स्टेशनों के मध्य नदी पर रेलवे पूल क्रमांक 159GCF ।

 

12.    नागपुर रेल मण्डल के अंतर्गत बरगी एवं ग्वारीघाट स्टेशनों के मध्य नदी पर रेलवे पूल क्रमांक 348DN ।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज South East Central Railway Indian Railway Railway Sets Water Monitaring System in Bridges रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारतीय रेलवे के पुलों में जल निगरानी प्रणाली स्थापित की