धमतरी में जिला पंचायत सदस्य की आत्मदाह की कोशिश, पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- छग की कांग्रेस सरकार की कुनीति से उठाना पड़ा यह कदम

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
धमतरी में जिला पंचायत सदस्य की आत्मदाह की कोशिश, पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- छग की कांग्रेस सरकार की कुनीति से उठाना पड़ा यह कदम


Raipur. धमतरी ज़िला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने रोते हुए आत्मदाह की कोशिश की है। धमतरी ज़िला पंचायत की बैठक में बीजेपी समर्थित खूबलाल ध्रुव निराश दिखे हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में केंद्रीय मद 15वें वित्त की राशि में भेदभाव और इसके साथ ही कांग्रेस समर्थित सदस्यों को 33 लाख और बीजेपी समर्थित को 10 लाख आबंटित किए जाने से सदस्य खूबलाल भड़के थे। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया है और कहा है कि केंद्र सरकार 15वें वित्त की राशि भेजती है और कांग्रेस सरकार की कुनीति से उसमें इस हद तक हर पर होता है कि जिला पंचायत सदस्य को ऐसा कदम उठाना पड़ता है।



रमन सिंह का ट्वीट




— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 10, 2023



अजय चंद्राकर का ट्वीट




— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) August 10, 2023


अजय चंद्राकर रायपुर न्यूज Dr.Raman Singh Raman Singh And Ajay Chandrakars Tweet on Dhamtari self immolation AJay Chandrajar Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज धमतरी आत्मदाह मामले पर रमन सिंह और अजय चंद्राकर का ट्वीट डॉ.रमन सिंह Chhattisgarh News