रायपुर के रिम्स अस्पताल में लगी आग, मरीजों के बीच मचा हड़कंप, शॉर्ट सर्किट बनी वजह

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर के रिम्स अस्पताल में लगी आग, मरीजों के बीच मचा हड़कंप, शॉर्ट सर्किट बनी वजह


नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी के रिम्स अस्पताल में बुधवार की सुबह आग लग गई। आग लगने की खबर से मरीजों के बीच हड़कंप मच गया। अस्पताल में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। फिलहाल दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है। अस्पतील में भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित कर लिया गया है। 




आग लगने से अस्पताल में मचा हड़कंप



जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह मंदिर हसौद स्थित रिम्स अस्पताल के चौथे फ्लोर में आग लग गई। आग लगने की खबर से अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच हड़कंप मच गया। दरअसल अस्पताल में स्थित फ़ार्मेसी डिपार्टमेंट में आग लग गई। आग लगने के बाद खिड़की से काला धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया। साथ ही अस्पताल में चारो ओर धुंआ फैलने लगा। अस्पताल प्रबंधन ने आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को सूचना दी। जिसके बाद मौक़े पर पहुंच कर दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने से किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं सामने नहीं आई है। आग की जानकारी लगते ही मरीज़ों और स्टाफ़ को दूसरी जगह सिफ़्ट कर दिया गया है। आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया गया गया है। 



कोरबा में आग लगने से हुई थी तीन की मौत 



कोरबा में सोमवार को एक कॉम्प्लेक्स में आग गई थी। इसमें कई दुकाने आग की चपेट में आने से जलकर ख़ाक हो गई थीं। आग फैलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। काम्प्लेक्स की खिड़की से लोग जान बचाने के लिए नीचे कूदते दिखाई दिए थे। काम्प्लेक्स में फस जाने से तीन लोगों की दम घुट जाने से मौत हो गई थी। मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला  शामिल हैं। काफी मशक्कत के बाद  दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया गया था।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Rims Hospital Cought on Fire Rims Hospittal Raipur Hospitals रिम्स अस्पताल में आग लगी रिम्स अस्पताल रायपुर के अस्पताल