छग में सहारा रिफंड पोर्टल में एक करोड़ से ज्यादा रकम वापसी के लिए निवेशकों ने किया रजिस्ट्रेशन, 45 दिनों के भीतर मिल रहा रिफंड

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छग में सहारा रिफंड पोर्टल में एक करोड़ से ज्यादा रकम वापसी के लिए निवेशकों ने किया रजिस्ट्रेशन,  45 दिनों के भीतर मिल रहा रिफंड

नितिन मिश्रा, RAIPUR. केंद्र सरकार ने सहारा में इन्वेस्ट किए गए पैसों को वापस देने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल शुरू किया है।  अब तक इस पोर्टल पर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा रिफंड के लिए  निवेशकों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के 45 दिनों के भीतर निवेशकों को उनके पैसे लौटाए जा रहें हैं। 




एक करोड़ से ज्यादा की रकम के लिए आवेदन 



केंद्र सरकार ने सहारा में निवेशकों द्वारा इन्वेस्ट किए गए पैसों को रिफंड करने के लिए जुलाई में सहारा रिफंड पोर्टल खोला था। अब तक इस पोर्टल पर 25 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें छत्तीसगढ़ के 14 निवेशक भी शामिल हैं। आंकड़ों की बात करें तो निवेशकों ने एक करोड़ रुपए की रकम वापसी के लिए आवेदन दिया है। पोर्टल के माध्यम से आवेदन आए। 4 अगस्त को निवेशकों को ट्रायल के रूप में 10– 10 हजार रुपए रिफंड की गई हैं। राजधानी रायपुर के साथ प्रदेश के ने जिलों में सहारा इंडिया की ब्रांच खोली गई थी। सहारा इंडिया ने लोगों का पैसा लौटना तो शुरू कर दिया है। लेकिन इसकी कोई मौजूदा ब्रांच नहीं खोली गई है। 



45 दिनों के भीतर रिफंड



निवेशकों को डूबे पैसे वापस करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के जरिए निवेशकों को सहारा इंडिया में आधार से लिंक मोबाइल नंबर, मेंबरशिप नंबर, खाता संख्या, जमा प्रमाणपत्र, पासबुक, पैनकार्ड, और अगर जमा राशि 50 हजार रुपए से ज्यादा हो तो आवेदन फॉर्म भरना होगा। इस आवेदन के बाद निवेशकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन पूरा होने के बाद 45 दिनो के भीतर 10–10 हजार रुपए की किश्त में निवेशकों को रिफंड किया जा रहा है।


सहारा रिफंड पोर्टल रायपुर न्यूज central government Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज सहारा रिफंड पोर्टल निवेशकों ने 1 करोड़ रिफंड के लिए आवेदन किया Chhattisgarh News Sahara Refund Portal Investors Applied for 1 corore Refund Sahara Refund Prortal केंद्र सरकार
Advertisment