नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में भी सीबीएससी की तर्ज पर माध्यमिक शिक्षा मंडल स्कूलों में सेमेस्टर पैटर्न शुरू करने की तैयारी में हैं। जिसके बाद 10 वीं और 12 वीं में तिमाही और छमाही परीक्षा का कॉन्सेप्ट खत्म किया जा सकता है। हालांकि यह तत्काल लागू नहीं होगा इसके लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। समिति के अध्ययन के बाद ही निर्णय होगा।
स्कूलों के लागू होगा सेमेस्टर पैटर्न
सीबीएसएसी ने कुछ दिनों पहले स्कूलों में परीक्षा पैटर्न में बदलाव की घोषणा की है। साल भर के होने वाली एक परीक्षा के बदले अब इसे सेमेस्टर पैटर्न में लाया जाएगा। छत्तीसगढ़ में भी माध्यमिक शिक्षा मंडल भी सेमसेटर पैटर्न लागू करने की तैयारी में है। यह बदलाव नई शिक्षा नीति के तहत किया जाएगा। सीबीएसएस के अनुसार ही माशिम भी स्कूलों के यह पैटर्न शुरू करेगा। इस व्यवस्था को लागू करने से पहले एक समिति बनाई जाएगी। यह समिति राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अध्ययन करेगी। जब यह व्यवस्था सीबीएससी स्कूलों में लागू हो जाएगी। उसके बाद राज्य बोर्ड के स्कूलों में इसे शुरू किया जाएगा।
तिमाही– छमाही परीक्षा खत्म करने की तैयारी
नई व्यवस्था लागू करने के बाद छात्रों को साल में दो बार परीक्षा देनी होगी। दोनो परीक्षा के नंबर को मिलाकर ही अंतिम परिणाम बनाया जाएगा। यह व्यवस्था लागू होने के बाद तिमाही और छमाही परीक्षा को खत्म किया जा सकता है। छात्रों को केवल सेमेस्टर की दो मुख्य परीक्षाएं और प्रायोगिक परीक्षाएं देनी होंगी। अभी विद्यार्थियों को साल भर में 4 परीक्षाएं देनी होती है। जिसमें से केवल वार्षिक परीक्षा के अंको के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाता है।