Raipur. राहुल गांधी मानहानि केस मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कल यानी 12 जुलाई को सत्याग्रह करने जा रही है। गांधी मैदान में कांग्रेस मौन सत्याग्रह कर मामले का विरोध करेगी। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे से मौन सत्याग्रह शुरू होगा।
कल कुमारी सैलजा भी रायपुर पहुंचेंगी
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी कुमारी शैलजा भी कल छत्तीसगढ़ दौरे पर रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि कुमारी सैलजा सुबह 8 बजकर 20 पर रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगी। जिसके बाद प्रदेश प्रभारी कल रायपुर के गांधी मैदान में होने वाले मौन सत्याग्रह में भी शामिल होंगी। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के साथ प्रदेश के दिग्गज नेता ही मौजूद रहेंगे। मौन रहकर राहुल गांधी के मानहानि केस के विरोध में यह प्रदर्शन किया जाएगा।
बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश करेंगे- मोहन मरकाम
गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद 12 जुलाई को कांग्रेस प्रदेश में लोकतंत्र सत्याग्रह करेगी इस दिन कांग्रेसी मौन व्रत रखेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि गुजरात हाईकोर्ट का फैसला निराशाजनक जरूर है, मगर अप्रत्याशित नहीं है। कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। राहुल गांधी सत्य की राह के निडर यात्री हैं और वो बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश करते रहेंगे। इस तरह के पर्दाफाश से मोदी सरकार बौखलाई रहती है। मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह हो रहा है। कांग्रेस पार्टी को विश्वास है कि अंत में न्यायपालिका सत्य का ही साथ देगी। अहंकारी सत्ता को अंत में एक कड़ा जवाब मिलेगा।