संसद में मंत्री स्मृति ईरानी ने पूछा - छत्तीसगढ़ में अडानी को काम से आदिवासियों ने मना किया फिर भी कांग्रेस ने क्यों दिया

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
संसद में मंत्री स्मृति ईरानी ने पूछा - छत्तीसगढ़ में अडानी को काम से आदिवासियों ने मना किया फिर भी कांग्रेस ने क्यों दिया

Raipur. देश की संसद में हसदेव मसला गूंजा है। अडानी और बीजेपी के रिश्ते को लेकर हमेशा आक्रामक राहुल गांधी को जवाब देते हुए मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने अडानी और कांग्रेस के संबंधों का ज़िक्र करते हुए आक्रामक तेवर में हसदेव को लेकर सवाल किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सवाल किया है कि, आदिवासियों ने मना किया तो भी छत्तीसगढ़ में अडानी को कांग्रेस ने काम क्यों दिया। 



अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल के हमले के जवाब में गूंजा हसदेव



संसद में विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पेश है। सदन में राहुल गांधी ने बेहद आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने अपने उद्बोधन में पीएम मोदी की तुलना रावण से करते हुए यह कहा “रावण दो लोगों की सुनता था,मेघनाद और कुंभकर्ण।मोदी जी भी दो लोगों की सुनते हैं अमित शाह और अडानी।”



जवाब में बरसी स्मृति ईरानी ने गिनाए अडानी कांग्रेस रिश्ते



इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जमकर बरसीं। उन्होंने अडानी के मसले पर सिलसिलेवार तरीक़े से बात रखी। उन्होंने तस्वीरें को दिखाते हुए सवालिया लहजे में कहा 



“इतना ही खराब है तो जीजा जी उसके साथ क्या कर रहे। निशिकांत जी ने सही कहा किसी को सेट करो किसी को भेंट करो।पूछना चाहती हूं 1993 में मुंद्रा पोर्ट में कांग्रेस की सरकार ने अडानी को जगह दी तब प्रधानमंत्री कौन थे कांग्रेस के थे।वित्त मंत्री कौन थे मनमोहन सिंह थे।UPA के कार्यकाल में अदानी को इन्होंने 72000 करोड़ का लोन दे दिया।क्यूं दिया ?राजस्थान में 7000 करोड़ से ज्यादा का समझौता कर लिया।गहलोत साहब जी के साथ 20000 एकड़ जमीन ले ली। क्यूं किया ?केरल में कांग्रेस की सहयोगी सरकार के साथ पोत का काम क्यूं दिया? महाराष्ट्र्र में जब कांग्रेस के पास सत्ता थी तो फिर कांग्रेस ने अदानी को पोर्ट का काम क्यूं दिया ? बंगाल में हल्दिया पोर्ट का काम अदानी को क्यूं दिया ?



ये खबर भी पढ़ें... 



छत्तीसगढ़ में पोस्टिंग घोटाले पर बीजेपी ने पूछे कांग्रेस से 5 सवाल, ओपी बोले– प्रदेश में सेटिंग और एटीएम की सरकार



हसदेव पर किया सवाल



केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अडानी-कांग्रेस तथा कांग्रेस के सहयोगी दलों के साथ रिश्तों के बारे में बोलते हुए छत्तीसगढ़ का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा 



“छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पार्टी ने अदानी को काम,आदिवासियों ने मना किया। फिर भी क्यूं दिया ?”



ये खबर भी पढ़ें... 



बृजमोहन अग्रवाल ने कहा-कांग्रेस सरकार में आदिवासियों की हत्या, इसका दोषी कौन ?, PCC चीफ दीपक बैज बोले- 15 सालों से जल रहा था बस्तर



केंद्रीय मंत्री स्मृति ने इसके साथ ही सवाल किया



अडानी के मसले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बात का आखिरी हिस्सा छत्तीसगढ़ था। इसके ठीक बाद उन्होंने कहा 



“अब इसमें बेटा कितना सेट होगा दामाद को कितना भेंट होगा हम क्या जानें”



छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्विटर हैंडल पर लिखा



केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के छत्तीसगढ़ को लेकर दिए भाषण के वीडियो के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्विटर हैंडल पर इसका लंबा जवाब लिखा है।छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने दावा किया है कि, ईरानी जी को स्मृति भ्रम हो गया है।अडानी को एमडीओ प्रधानमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की कृपा से मिला। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है



“हमने तो लेमरु एलीफ़ेंट कॉरिडोर बनाया।जिसे रमन सरकार ने बरसों से रोक रखा था। हमने ही केंद्र सरकार से कहा कि हसदेव अरण्य इलाक़े के खदानों की नीलामी ना की जाए। हमारी सरकार ने ही आदिवासियों के विरोध के वजह से कुछ काम रोक दिए तो ईडी-आईटी के छापे पड़ने लगे।”


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी Smriti Irani Asked A Question To Congress Central Minister Smriti Irani No confidence motion Loksabha स्मृति ईरानी ने कांग्रेस से पूछा सवाल अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा