नितिन मिश्रा, RAIPUR. राजधानी के पॉम बेलाजिओ सोसायटी में मंगलवार को 8 वीं मंजिल से गिरकर एक युवती की मौत हो गई। जिसके बाद युवती की परिजनों के साथ मिलकर बीजेपी ने ज्ञापन सौंपा है। और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर समाज ने एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। परिजनों ने घटना पर हत्या की आशंका जताई है।
यह मामला है
दरअसल मंगलवार 6 जून को बुलेश्वरी बघेल नाम की युवती पाम बेलोजीओ सोसायटी की आखिरी मंजिल से गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। युवती एक महीने पहले ही सिसोदिया परिवार में काम में लगी थी। युवती के गिरने की जानकारी लगते ही बिल्डिंग के बाहर भीड़ जमा होने लगी। युवती के परिजनों के साथ-साथ बीजेपी नेता भी मौके पर पहुंचे थे।
हत्या की आशंका
युवती की जिस जगह से गिरकर मौत हुई। उस जगह पर पांच फिट ऊंची दीवार है। जिसके बाद ये आशंका जताई जा रही है कि युवती को धक्का दिया गया।जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद युवती के परिजनों के साथ मिलकर बीजेपी ने ज्ञापन सौंपा था। और उच्चस्तरीय जांच की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर समाज द्वारा बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
परिजनों ने लगाए आरोप
मृतक युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है।कि उनकी बेटी के नीचे गिरने में बाद भी सिसोदिया परिवार का कोई सदस्य नीचे नहीं आया। साथ ही उसकी हत्या धक्का देकर की गई है। वहीं सिद्धार्थ सिसोदिया के घर में साथ काम करने वाले कर्मचारियों के अनुसार बुलेश्वरी का किसी से विवाद नहीं था।
पुलिस कर रही जांच
पंडरी(मोवा) थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि मंगलवार को एक युवती की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बिल्डिंग के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। सोसायटी में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। हत्या की आशंका है। जल्दी खुलासा किया जाएगा।