रायपुर में दो दशक बाद तहसील का नया नक्शा, 7 करोड़ की योजना के लिए प्रशासन ने मांगे 8 करोड़, 4 फ्लोर की बनेगी नई हाईटेक बिल्डिंग

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में दो दशक बाद तहसील का नया नक्शा, 7 करोड़ की योजना के लिए प्रशासन ने मांगे 8 करोड़, 4 फ्लोर की बनेगी नई हाईटेक बिल्डिंग

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी में लगभग दो दशक बाद तहसील का नया नक्शा तैयार किया गया है। तहसील परिसर बनाने के लिए 7 करोड़ देने की योजना है, लेकिन प्रशासन ने 8 करोड रुपए की मांग की है। तहसील की नई हाईटेक बिल्डिंग 4 फ्लोर की होगी। इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जाएगा।



दो दशक बाद बनाया गया तहसील का नया नक्शा 



जानकारी के मुताबिक रायपुर तहसील की बिल्डिंग निर्माण के लिए दो दशक बाद हाईटेक बिल्डिंग नया नक्शा बनाया गया पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर इसकी जगह नई बिल्डिंग बनाई जाएगी नया तहसील परिसर 4 फ्लोर का होगा। जिसमें सभी प्रकार की हाईटेक सुविधाएं होंगी। इसमें ग्राउंड फ्लोर में हेल्प डेस्क, एडवोकेट चैंबर, पार्किंग, वेंडर जोन, जेरॉक्स और टॉयलेट होगा। प्रथम फ्लोर पर नायब तहसीलदार केबिन, निर्वाचन केंद्र, वेटिंग रूम, दस्तावेज,  रिकॉर्ड रूम। सेकंड फ्लोर में तहसील के सभी 8 सेक्शन, तहसील कोर्ट, कानूनगो, डब्ल्यूबीएम शाखा।  थर्ड फ्लोर में एसडीएम ऑफिस, आर आई और पटवारियों के चेंबर, लोगों के लिए वेटिंग रूम। फोर्थ फ्लोर में वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम, 150 लोगों के लिए सभा कक्ष और कैंटीन होगी। नए भवन में लिफ्ट, सीसीटीवी, सुझाव के लिए गोपनीय बॉक्स, सर्वर रूम और सभी अधिकारी कर्मचारियों के नंबर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। 



7 करोड़ की योजना के लिए मांगे 8 करोड़ 



जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने जिलों के प्रमुख तहसीलों में नई बिल्डिंग बनाने के लिए प्रत्येक तहसील को 7 करोड़ का बजट का प्रावधान किया गया है। रायपुर तहसील के पास बड़ी शासकीय जमीन होने की वजह से अफसरों ने 8 करोड रुपए की बिल्डिंग का प्रस्ताव दिया है। नया तहसील भवन 60 हजार स्क्वायर फीट की जमीन पर बनेगा तहसील भवन में मौजूद दुकानों और स्टांप वेंडरों की जगह को तोड़कर नया निर्माण किया जाएगा।


रायपुर न्यूज Raipur News तहसील कार्यालय हेतु नवीन भवन रायपुर तहसील Tahsil Office New Building For Raipur Tahsil छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment