Raipur. छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष ने गोबर खरीदी योजना को लेकर सत्ता पक्ष को घेरते हुए सवाल खड़ा किया है। विपक्ष ने इस योजना को चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला बताया है।सरकार के दिए जवाब पर ही सवाल खड़े करते हुए विपक्ष ने सवाल किया है कि, 229 करोड़ रुपए का हिसाब इसमें नहीं है, वह पैसा कहाँ गया।
एक परिवार जिसके पास गाय नहीं,2 लाख से उपर गोबर ख़रीदी दर्ज
गोबर ख़रीदी मसले को घोटाला बताते हुए विधायक सौरभ सिंह ने अकलतरा की तीन महिलाओं का ज़िक्र करते हुए सदन को बताया है कि, गाय ही नहीं है और सरकार ने ख़रीदी दर्ज की है। विधायक सौरभ सिंह ने कहा
“गोबर ख़रीदी में अनियमितता का आलम यह है कि, मेरी विधानसभा अकलतरा में एक ही परिवार की तीन महिलाओं से दो लाख 82 हज़ार क्विंटल गोबर ख़रीदा जाना बताया गया है।जबकि इस परिवार में गाय ही नहीं है। यह चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला है।”
सरकार के लिखित जवाब पर सरकार को घेरा
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने गोबर ख़रीदी का आँकड़ा पूछा, जिस पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जो जवाब में आँकड़े दिए, विपक्ष ने आँकड़े में ही सरकार को घेर दिया। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवाब में सदन को बताया
“2019 से 2023 तक 1 करोड़ 23 लाख 19 हजार 845 गोबर ख़रीदा गया है। 24639 समूहों को 45 करोड़ का फ़ायदा हुआ है।”
इस के साथ जो ब्यौरा दिया उन आँकड़े के आधार पर बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने सवाल किया
“229 करोड़ का गोबर किधर गया ? या तो ख़रीदी नहीं हुई है, या फ़र्ज़ी ख़रीदी हो गई है। ये चारा घोटाले से बड़ा घोटाला है।”