छत्तीसगढ़ में किसानों की ई–केवाईसी नहीं,  15 लाख किसान सम्मान निधि के लिए हुए अपात्र, 40 लाख से ज्यादा हुए थे रजिस्टर्ड 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में किसानों की ई–केवाईसी नहीं,  15 लाख किसान सम्मान निधि के लिए हुए अपात्र, 40 लाख से ज्यादा हुए थे रजिस्टर्ड 



नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में किसानों की ई-केवाईसी नहीं हुई है। जिसके चलते 15 लाख किसान  पीएम किसान सम्मान निधि के लिए अपात्र घोषित हो गए हैं।  पीएम किसान सम्मान निधि  के तहत 40 लाख से ज्यादा किसानों का पंजीयन हुआ है। सम्मान निधि की 14वीं किस्त केवल 20 लाख 28 हजार किसानों को ही मिल पाएगी। 





किसानों की नहीं हुई ई-केवाईसी





जानकारी के मुताबिक 2018 दिसंबर से शुरू हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम किसान पोर्टल पर राज्य के 40 लाख 92 हजार से ज्यादा किसानों का पंजीयन हुआ है। इस योजना के अंतर्गत 37 लाख 96 हजार से ज्यादा किसानों को लाभ मिला है। वहीं प्रदेश के करीब 15 लाख से ज्यादा किसान इस योजना के लिए पात्र हो गए हैं अ पात्रों में कुछ की मृत्यु हो चुकी है या कुछ लोग दूसरी जगह जा चुके हैं कुछ आयकर दाता है तो कुछ पेंशन धारी है या तो उनकी पहचान नहीं हो पाई है। कुछ शासकीय सेवक होने के कारण भी अपात्र हुए हैं। केंद्र सरकार की प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14 वीं किस्त की राशि छत्तीसगढ़ के केवल 20 लाख 28 हजार  721 किसानों को ही मिल पाएगी। जिन किसानों का यह केवाईसी आधार और लैंड सीडिंग पूरी है। उन्हीं किसानों को इसके लिए पात्र माना गया है। 





27 जुलाई को मिलेगी 14 वीं किस्त 





मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के आधार पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को e-kyc के साथ ही भूमि को आधार राज्य के भुइंया पोर्टल और पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल से लिंक कराना आवश्यक है। साथ ही आधार कार्ड का बैंक अकाउंट नंबर से लिंक होना जरूरी है।जिन किसानों की यह तीनों कार्य पूर्ण नहीं हुए उनके बैंक खाते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि नहीं आएगी इस योजना के अंतर्गत किसानों के खातों में 27 जुलाई को  14 वीं किस्त की राशि जारी की जाएगी। यह राशि उन्हीं को मिलेगी जिनकी सारी प्रक्रियाएं पूरी हुई होंगी। इस योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपए  सालाना मिलते हैं। किसानों को दो 2–2 हजार रूपए की तीन किस्तों में योजना का लाभ दिया जाता है



पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर न्यूज Raipur News PM  Kisan Samman Nidhi Yojna पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए हजारों किसान अपात्र घोषित पीएम किसान सम्मान निधि छत्तीसगढ़ न्यूज Thousands of farmers declared ineligible for PM Kisan Samman Nidhi PM Narendra Modi Chhattisgarh News