नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगी छत्तीसगढ़ की तीन बुनकर, विशिष्ट अतिथि के रूप में किया गया है आमंत्रित

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगी छत्तीसगढ़ की तीन बुनकर, विशिष्ट अतिथि के रूप में किया गया है आमंत्रित

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की तीन बुनकर महिलाओं को नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है। यह तीनों बुनकर महिलाएं विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगी। जिसमें बस्तर जिला खादी ग्राम उद्योग संघ की दो महिलाएं और महामाया खादी आश्रम बिलासपुर की एक महिला को आमंत्रित किया गया है। 





नई दिल्ली कार्यक्रम में शामिल होंगी बुनकर महिलाएं 





मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन नई दिल्ली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हर बार देश भर से विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया जाता है। इस बार छत्तीसगढ़ से खादी ग्राम उद्योग संघ थी पद्मावती और रजनी बघेल। बिलासपुर महामाया खड़ी आश्रम की मीराबाई को विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। बस्तर खादी ग्राम उद्योग संघ की दोनों महिलाएं रिश्ते में भाभी और ननद है। दोनों महिलाएं चरखे से सूती धागा कातकर बनाती हैं। 





पहली बार बुनकरों को किया गया आमंत्रित





यह पहली बार है। जब खादी और सूती काम करने वाली बुनकर को नई दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। इससे बुनकर काफी  उत्साह में हैं। इन दिनों सूती और खादी से बनी सामग्री को केंद्र सरकार बहुत बढ़ावा दे रही है। इससे छत्तीसगढ़ और बस्तर के लोग जो खादी और सूती का काम करते हैं उन्हें बढ़ावा मिलेगा।



Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज स्वतंत्रता दिवस Three weavers from Chhattisgarh will participate in the Independence Day celebrations the Independence Day स्वतंत्रता दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ के तीन बुनकर शामिल होंगे