छत्तीसगढ़ में कालेजों में ऐडमिशन लेने की आखिरी ताऱीख आज, यूजी और पीजी की 50 फीसदी सीटें हैं खाली, बढ़ सकती है डेट

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में कालेजों में ऐडमिशन लेने की आखिरी ताऱीख आज, यूजी और पीजी की 50 फीसदी सीटें हैं खाली, बढ़ सकती है डेट

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कालेजों में एडमिशन लेने की सोमवार 14 अगस्त अंतिम तारीख है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक यूजी और पीजी की 50 फीसदी सीटें अभी भी रिक्त हैं। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में बेहद कम एडमिशन हुए हैं। यहां यूजी फर्स्ट ईयर के लिए 42 हजार सीटें हैं। जिनमें से 20 हजार से ज्यादा सीटें खाली है। पीजी में 14 हजार 537 सीटें हैं। 9 हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं। 



आज आखिरी तारीख लेकिन नहीं भरी हैं सीटें 




छत्तीसगढ़ में कॉलेजों में प्रवेश लेने की सोमवार 11 अगस्त अंतिम तिथि है लेकिन इस साल एडमिशन में भारी गिरावट देखने को मिली है यूजी और पीजी में 50% से ज्यादा सीटें अभी खाली हैं पंडित रविशंकर शुक्ल में 42 हजार सीटें यूजी फर्स्ट ईयर के लिए जिनमें से अभी 20 हजार सीट खाली है। इसी प्रकार पीजी में 14 हजार 537 सीटों में 9037 सीटें खाली हैं। बिलासपुर में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के कॉलेज में यूजी फर्स्ट ईयर करीब 31 हजार  सीटें हैं। जिनमें से 16 हजार सीटें खाली हैं। सरगुजा विश्वविद्यालय में 25 हजार सीटें हैं इसमें 10 हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं। रायगढ़ विश्वविद्यालय में यूजी की 29 हजार सीटों में 10 हजार सीटें खाली हैं। बस्तर में 15 हजार  सीटों में 12 हजार सीटों पर ही प्रवेश हुए हैं लगभग इसी प्रकार सभी विश्वविद्यालय में कम एडमिशन देखने को मिले हैं। 



प्राइवेट की ओर छात्रों का रुझान 



कोरोना कल के समय छात्रों ने कॉलेज में नियमित रूप से एडमिशन लिया और घर बैठकर परीक्षा दी। छात्रों को यह तरीका पसंद आ गया।  इसके बाद अब छात्रों का रुझान प्राइवेट की ओर बढ़ रहा है।  जिसकी वजह से 50 फ़ीसदी से ज्यादा सीटें कॉलेजों में खाली है। एक समय बीएससी, बीकॉम और यहां तक की बीए में भी प्रवेश के लिए छात्रों की लाइन लगी रहती थी। कोरोना काल में कई कई छात्रों ने घर से ही डिग्री पूरी कर ली। जिससे अब छात्रों का रुझान प्राइवेट की ओर बढ़ा गया है। 



सीटों को कनवर्ट कर दिए जाएंगे प्रवेश 



हरियाणवी सोमवार को यूजी और पीजी की खाली सीटों में प्रवेश के लिए आखिरी दिन है, इसलिए आज स्पॉट काउंसलिंग आयोजित की गई है। इसमें बची हुई सीटों को कन्वर्ट करके छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।प्रमुख प्राइवेट कॉलेजों में भी बीकॉम, बीए,बीसीए, पीजीडीसीए की सीटें रिक्त बची हुई है। साइंस कॉलेज रायपुर में यूजी फर्स्ट ईयर में मैथ्स और बायो की सीटें खाली हैं। छत्तीसगढ़ कॉलेज में एलएलबी समेत अन्य कोर्स में आरक्षित वर्ग की सीटें बची है। डिग्री गर्ल्स कॉलेज देवेंद्र नगर में बीएससी, होम साइंस, बीएससी मैथ्स, बायो समेत अन्य की कोर्सों की सीटें खाली हैं।


कॉलेज एडमिशन की आज आखिरी तारीख है कॉलेज एडमिशन Today Is last Date For Collage Admission रायपुर न्यूज बिलासपुर न्यूज Bilaspur News Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज Collage Admission Chhattisgarh News