रायपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए यातायात ने जारी किया रोडमैप, यहां देखें सुगम रास्ते और पार्किंग व्यवस्था

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए यातायात ने जारी किया रोडमैप, यहां देखें सुगम रास्ते और पार्किंग व्यवस्था


  



नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी में 7 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी का दौरा होने जा रहा है। ऐसे में यातायात विभाग ने सुगम व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोडमैप तैयार किया है। कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने के लिए सुगम रास्ते मैप ये माध्यम से दर्शाए गए हैं। इन रास्तोंने जरिए आप अपने गंतव्य स्थान तक आसानी से पहुंचे सकेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यातायात विभाग ने पार्किंग प्लान बनाया है। 



ये होगा पार्किंग प्लान



रायपुर में यातायात विभाग ने पार्किंग प्लान और सुगम यातायात के लिए मार्ग तैयार किया है। जिसके अनुसार कार्यक्रम के दौरान रायपुर की ओर आने वाले सभी रास्तों से भारी वाहनों का आवागमन सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। 




1.शासकीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले शासकीय अधिकारियो के लिए मार्ग एवम् पार्किंग- NHAI व Railway के शासकीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले शासकीय अधिकारी गण GE रोड से होकर आवागमन कर DDU Auditorium पार्किंग और यूनिवर्सिटी कैम्पस पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।



2.बीजेपी द्वारा आयोजित आम सभा में सम्मिलित होने वाले विशिष्ट व्यक्तियो एवं पदाधिकारियों के आवागमन हेतु मार्ग एवम् पार्किंग-बीजेपी के आम सभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों एवं पदाधिकारी टाटीबंध की ओर से एवं रायपुर शहर की ओर से GE रोड होकर आवागमन करेंगे एवं NIT Ground, BRTS सिटीबस डिपो और क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पार्किंग में आपन वाहन पार्क करेगें। 



अन्य जिलों से आने वालों के लिए ये व्यवस्था



1.बिलासपुर संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक एवं बीजेपी के सदस्य गण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से सिलतरा नया बाईपास रोड से टाटीबंध चौक से होकर GE रोड से सीधे NIT Ground पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेगें।



2.दुर्ग संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर टाटीबंध चौक से GE रोड होकर आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग एवं सरोना चौक के पास पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।



3.बस्तर संभाग, धमतरी व अभनपुर से आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से होकर पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर 01 से होकर होकर भाटागांव चौक कुशालपुर चौक, रायपुरा अंडर ब्रिज से लाखे नगर चौक, आश्रम तिराहा, डगनिया रोड से CSEB मैदान पार्किंग एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।



4.महासमुंद, बलोदा बाजार व आरंग की ओर से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर तेलीबांधा चौक, शास्त्री चौक, जयस्तम्भ चौक, आमापारा, आश्रम तिराहा  होकर डगनिया रोड से CSEB मैदान एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।


पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर न्यूज यातायात विभाग रायपुर यातायात विभाग ने 7 जुलाई का रोड मैप जारी किया Raipur Traffice Department Issued 7th July Road Map Raipur News Traffice Department छत्तीसगढ़ न्यूज PM Narendra Modi Chhattisgarh News