/sootr/media/post_banners/8deea8702cfd51d5a96ec324c818c9e256b72dd70efa2d8ce9c19e0360ecd19f.jpeg)
RAIPUR. मुंबई में रायपुर की रहने वाली ट्रेनी एयर होस्टेस की हत्या मामले में बड़ी जानकारी मिली है। दअरसल, ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे (23) की हत्या उसके फ्लैट के ही हाउस कीपर ने ही की थी। मुंबई पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि अंधेरी (मुंबई) के फ्लैट में रूपल ओगरे के अपार्टमेंट में बंद पाइपलाइन को साफ करने के लिए हाउस कीपर विक्रम गया था। इस दौरान एयर होस्टेस ने किसी बात पर नाराजगी जताई। बात बढ़ने पर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। रूपल के विरोध करने पर हाउस कीपर ने गुस्से में आकर धारदार चाकू से उसकी की गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं रूपल का शव मुंबई से रायपुर लाया गया। मंगलवार (5 सितंबर) देर शाम को रूपल का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
ट्रेनी एयर होस्टेस मामले में खुलासा
रूपल रायपुर में राजेंद्र नगर निवासी चंद्रप्रकाश ओगरे की छोटी बेटी थी। वह एयर होस्टेस की ट्रेनिंग के लिए मुंबई गई थी। ट्रेनिंग के बाद उसका चयन हो गया था। वह मुंबई में अपनी बहन और एक युवती के साथ रहती थी। उसके रूम में रहने वाली युवती भी कुछ दिन से नहीं थी। इसी मौके का फायदा उठाकर हाउस कीपर ने हत्या कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच के बाद फ्लैट के हाउस कीपर को हिरासत में ले लिया है। वह घटना के दिन फ्लैट में जाते और बाहर निकलते हुए दिखाई दिया था। तब से मुंबई पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, जिसके बाद हाउसकीपर ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।
एक-दो घंटे गुमराह किया, फिर कबूला अपना जुर्म
मुंबई पुलिस ने सोमवार (4 सितंबर) को ही रूपल का शव मर्चुरी भेजने के बाद कुछ घंटे के अंदर अपार्टमेंट के 32 कैमरे खंगाल लिए थे। ज्यादातर ने हाउस कीपर को आते-जाते रिकार्ड किया था। इसलिए उसे पकड़ा गया। मुंबई पुलिस के मुताबिक उसने एक-दो घंटे तक गुमराह करने की कोशिश की, फिर जुर्म कबूल लिया।
इस एयरलाइंस में कार्यरत थी मृतका एयर होस्टेस
एयर होस्टेस रूपल ओगरे रायपुर के राजेंद्र नगर की रहने वाली थी। एयर इंडिया में प्रशिक्षण के लिए वह अप्रैल में मुंबई आई थी। वर्तमान में एयर इंडिया की एयर होस्टेस रूपल ओगरे मुंबई के अंधेरी के एनजी काम्प्लेक्स में रह रही थी। बता दें कि वह 3 सितंबर (रविवार) देर रात उपनगरीय अंधेरी के मरोल इलाके में कृष्णलाल मारवाह मार्ग पर एनजी काम्प्लेक्स के एक फ्लैट में मृत पाई गई थी।