छत्तीसगढ़ से 13 से 17 जुलाई तक 9 ट्रेनें रद्द, राजनांदगांव-कलमना के बीच तीसरी लाइन का कंस्ट्रक्शन

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ से 13 से 17 जुलाई तक 9 ट्रेनें रद्द, राजनांदगांव-कलमना के बीच तीसरी लाइन का कंस्ट्रक्शन


 



नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव-कलमना के बीच तीसरी लाइन का कंस्ट्रक्शन कार्य किया जाना है। जिसके चलते 13 से 17 जुलाई तक कई मेमू और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बड़े स्टेशनों से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनें कुछ दिनों तक कैंसिल ही रहेंगी। 



तीसरी लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 



रेल्वे से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव-कलमना  स्टेशन के बीच तीसरी लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। जिसके चलते कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। कंस्ट्रकशन कार्य के चलते लगभग 10 से ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेन और कुछ लोकल मेमू ट्रेन प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को ट्रेन कैंसिल होने की वजह से परेशानी का सामना करना होगा। दुर्ग से चलकर भोपाल को जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस सहित कोरबा-इतवारी, बिलासपुर-इतवारी, सहित मेमू ट्रेनों को अलग-अलग निर्धारित तिथि पर रद्द किया जाएगा। 



ये ट्रेनें होंगी कैंसिल



1. दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 12853 ,13 जुलाई को रद्द। 




2. कोरबा इतवारी एक्सप्रेस 18239, 13 से 17 जुलाई तक रद्द। 




3. भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 12854,14 जुलाई को रद्द। 




4. बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस 12855, 13 से 18 जुलाई तक रद्द।




5. इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 18240, 13 से 18 जुलाई तक रद्द। 




6. इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 12856, 14 से 18 जुलाई तक रद्द। 




7. इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 18110, 14 से 17 जुलाई तक रद्द। 




8. टाटा नगर-इतवारी एक्सप्रेस 18109, टाटानगर से 13 से 16 जुलाई तक रद्द। 




9. गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 08724, 16 जुलाई को रद्द।




10. रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 08721, 15 जुलाई को रद्द।


Ashvini Vaishnav रायपुर न्यूज Indian Railway 10 ट्रेनें रद्द Raipur News 10 Trains Cancelled भारतीय रेलवे छत्तीसगढ़ न्यूज अश्विनी वैष्णव Chhattisgarh News