नितिन मिश्रा,RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी में पुलिस ने हेरोइन की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजधानी के एक वीआइपी होटल में रुके हुए थे। युवक मोबाइल चार्जिंग के एडॉप्टर में छुपाकर हेरोइन की तस्करी कर रहे थे। दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस ने मौक़े से 1 लाख 15 हजार रुपए की हेरोइन के साथ एक डिजिटल तराजू, दो मोबाइल और चार्जिंग एडॉप्टर जब्त किया है।
हेरोइन खपाने पंजाब से रायपुर आए थे युवक
मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस को रायपुर के टाटीबांध स्थित मल्टीस्टार होटल में हेरोइन की बिक्री की सूचना मिली, कि किसी व्यक्ति द्वारा हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक तलाशे जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने होटल के रूम नंबर 101 में दबिश दी। कमरे में दो युवक मौजूद थे। जिनका नाम धर्मेंद्र सिंह और निहाल सिंह है। पुलिस ने पूरे कमरे की तलाशी ली जहां से केवल मोबाइल और डिजिटल तराजू मिला। पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की लेकिन उन्होंने शुरुआत में कुछ नहीं बताया।
युवकों की तलाशी में मिला मादक पदार्थ
होटल के कमरे की तलाशी लेने के बाद जब पुलिस को कुछ नहीं मिला। तब युवकों की तलाशी ली गई। एक युवक की जेब से एक चार्जिंग एडॉप्टर मिला जिसको खोल कर चेक किया गया। उसमें से एक छोटी पन्नी में हेरोइन रखी हुई थी। ऐसे ही दूसरे युवक की तलाशी लेने पर एक और छोटी पन्नी में हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन मिलने के baad आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो पंजाब के रहने वाले हैं और यहां हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। पुलिस को
थाने में मामला दर्ज
आमनाका थाना पुलिस थाने में मादक पदार्थ की बिक्री करने के जुर्म में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों पर 251/2023 धारा 21(B) NDPS ACT के तहत मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 हजार रुपए नगद,एक डिजिटल तराजू, दो मोबाइल और एक मोबाइल चार्जर बरामद किया है।