/sootr/media/post_banners/5d2a59015f243fecfb99e5b37b2b940795cb1ac76d9530daf792911489bc596a.jpeg)
Raipur. राजधानी में आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतरे। ग्रामीण मंदिर हसौद इलाके में कैमिकल प्लांट लगाने को लेकर विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्लांट को लेकर SDM को ज्ञापन भी सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट लगने से क्षेत्र के 20 से 30 हज़ार की आबादी प्रदुषण से प्रभावित होंगे। एसडीएम को ज्ञापन सौंपा के बाद ग्रामीणों ने मांग की है कि प्लांट पर तुरंत रोक लगाई जाए ऐसा नहीं करने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
फर्जी तरीके से प्रस्ताव को मंजूरी दी गई- ग्रामीण
मामला ग्राम पंचायत संडी का बताया जा रहा है। जहां सोलस फ्यूल्स एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड कैमिकल फैक्ट्री एथेनॉल की स्थापना करने जा रही है। इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली उन्होंने इसका जमकर विरोध किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्लांट लगाने के लिए 8 जून को गांव में जन सुनवाई भी की गई, जिसमें ग्रामीण, किसानों और मजदूरों ने विरोध किया। ग्रामीण का कहना है कि विरोध करने के बाद बिना जानकारी के उसी शाम 4 बजे ग्राम सभा की बैठक की गई। जिसमें ग्राम के सरपंच और सचिव ने फर्जी प्रस्ताव बनाकर पास कर दिया गया।
प्लांट लगाने से नहीं रोकने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी
प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने SDM को पत्र लिखे पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत संडी मे कैमिकल फैक्ट्री एथेनॉल प्लांट लगने से पर्यावरण के साथ मानव जीवन पर दुष्प्रभाव पडेगा। जिस जगह मे प्लांट लगा रहे है वह जमीन दो फसली व सिंचित जमीन है। साथ ही बीस से तीस हजार की आबादी प्रदुषण से प्रभावित होगा। ग्राम सभा की बैठक में ग्राम के सरपंच व सचिव द्वारा फर्जी प्रस्ताव पास कर फर्जी ग्राम सभा प्रस्ताव बनाकर दिया गया। मामले में गंभीर होकर केमिकल फैक्ट्री ना लगाएं । समय रहते मांग पूरी नहीं होती तो समस्त ग्रामीणों बड़ा धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।