विहिप निकालेगा देशव्यापी शौर्य जागरण यात्राएं, रायपुर में केंद्रीय प्रबंध समिति ने प्रस्ताव पारित किया, संतों के प्रवास भी हुए तय

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
 विहिप निकालेगा देशव्यापी शौर्य जागरण यात्राएं, रायपुर में केंद्रीय प्रबंध समिति ने प्रस्ताव पारित किया, संतों के प्रवास भी हुए तय

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक हुई। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। विहिप सिंतम्बर- अक्टूबर में धर्मांतरण और लव जिहाद को रोकने के लिए देशव्यापी शौर्य जागरण यात्राएं निकालेगा। जिसके लिए संतों के प्रवास भी तय किए गए हैं। 



विहिप निकालेगा देशव्यापी शौर्य जागरण यात्राएं



आज यानी रविवार को विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक रायपुर में हुई।विहिप की इस बैठक में देश-विदेश के साथ 44 प्रांतों के 237 प्रतिनिधि शामिल हुए। 

बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा कर उसे पारित किया गया। विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार ने बताया कि हिंदू परिवार की व्यवस्था पर चारो ओर से प्रहार हो रहा है। लव जिहाद और धर्मान्तरण के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं। इस संदर्भ में बजरंग दल 30 सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच देशव्यापी शौर्य जागरण यात्राएं निकालेगा। इन यात्राओं में हिंदुओ को संगठित करने का काम किया जाएगा। दीपावली के समय संतों का प्रवास तय किया गया है। बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्राएं देश भर में ब्लॉक स्तर पर निकलकर युवा पीढ़ी को विशेष रूप से जोड़ा जायेगा। विहिप अपने बाल संस्कार केंद्रों के विस्तार के साथ गीता,रामायण आदि की परीक्षाएं भी आयोजित होंगी।

 



बच्चों में संस्कारों का अभाव



आलोक कुमार ने प्रस्ताव के माध्यम से बताया कि बच्चों में संस्कारों का आभाव, और बुजुर्गों से दूरी परिवार व्यवस्था के नष्ट होने का मुख्य कारण है। विहिप ने सरकार से भी शिक्षा नीति बनाने से लेकर परिवार संबंधी कानूनो का निर्माण करते समय इस व्यवस्था को भी ध्यान रखें। ऐसा ही अनुरोध न्यायपालिका से भी किया गया है। हिंदू परिवारों से ये निवेदन किया गया है कि बच्चों को अपने पूर्वजों के स्थान, सामूहिक भोज, पारिवारिक कार्यक्रम, दान, सेवा और बुजुर्गों के सानिध्य में रखें। विहिप ने युवा पीढ़ी के लिए विशेष तौर पर यह आव्हान किया है।


रायपुर न्यूज बजरंग दल Raipur News Bajrang Dal छत्तीसगढ़ न्यूज विश्व हिंदू परिषद ने बैठक में प्रस्ताव पारित किया है Vishva hindu Parishad Have Passed Resolution in Meeting विश्व हिंदू परिषद Chhattisgarh News Vishva hindu Parishad