छत्तीसगढ़ व्यापम ने स्टैंडिंग कौंसिल से डॉ सौरभ पांडेय को हटाया, ईडी के विशेष लोक अभियोजक हैं डॉ सौरभ पांडेय 

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ व्यापम ने स्टैंडिंग कौंसिल से डॉ सौरभ पांडेय को हटाया, ईडी के विशेष लोक अभियोजक हैं डॉ सौरभ पांडेय 

Raipur। व्यापम ने स्टैंडिंग कौंसिल पद से डॉ सौरभ कुमार पांडेय को हटा कर अनिमेष तिवारी को स्टैंडिंग कौंसिल नियुक्त किया है। उक्ताशय के आदेश कल जारी किए गए हैं।डॉ सौरभ कुमार पांडेय ईडी के विशेष लोक अभियोजक हैं।



कंट्रोलर ने जारी किया आदेश




व्यापम के कंट्रोलर डॉ सुधीर उपरीत के हस्ताक्षर से जारी आदेश में लिखा गया है 




“छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल से संबंधित दायर याचिकाओं में प्रतिनिधित्व/पैरवी करने हेतु इस कार्यालय के आदेश दिनांक 29/12/2023 को अतिक्रमित करते हुए आगामी दो वर्ष के लिए अधिवक्ताओं का पैनल नियुक्त किया जाता है। 



ये है नया पैनल




आदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने हाईकोर्ट के लिए नया पैनल गठित किया है, वह निम्नलिखित है




‘अनिमेश तिवारी स्टैंडिंग कौंसिल,अविनाश सिंह पैनल लॉयर,त्रिविक्रम नायक पैनल लॉयर,प्रफुल्ल अग्रवाल पैनल लॉयर’



डॉ सौरभ कुमार पांडेय ईडी के भी वकील हैं




छत्तीसगढ़ की कोर्ट में ईडी की कार्यवाही को बेहद प्रभावी तरीक़े से विधिक मज़बूती प्रदान करने की वजह से चर्चा में रहते हैं। डॉ सौरभ कुमार पांडेय से इस आदेश को लेकर प्रतिक्रिया चाही गई तो उन्होंने हंसते हुए कहा 




“मैं ईडी के लिए केस में व्यस्त हूँ”


Raipur News रायपुर न्यूज Government of Chhattisgarh Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ सरकार Vyapam Chhattisgarh व्यापमं छत्तीसगढ़ Vyapam Appoint a New Standing Council व्यापमं ने नए स्टैंडिंग कौंसिल की नियुक्ति की