वर्ल्ड क्लास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना होगा, इसके लिए 5 एकड़ जमीन देगी सरकार, एशिया का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट भी बनेगा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
वर्ल्ड क्लास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना होगा, इसके लिए 5 एकड़ जमीन देगी सरकार, एशिया का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट भी बनेगा

RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर विकास पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। इसी तरह नवा रायपुर भी विकसित हो रहा है। दरअसल नवा रायपुर में वर्ल्ड क्लास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार 5 एकड़ जमीन देगी। इसके साथ एशिया का सबसे बड़ा होल सेल मार्केट भी बनेगा। इसकी घोषणा सीएम भूपेश बघेल ने पिछले दिनों की है। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उद्योग, व्यापार समेत सभी सेक्टरों में उन्नति हुई। राज्य सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि राज्य के लोगों के चेहरे की मुस्कान है। लोगों के सपनों को उड़ान देने की जिम्मेदारी सरकार की होती है। राज्य सरकार इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है। 



सीएम भूपेश का बड़ा अनाउंसमेंट



इस अधिवेशन में उन्होंने कहा कि व्यापार और व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए नवा रायपुर में 1 हजार एकड़ में एशिया के सबसे बड़ा होल सेल मार्केट की स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर सीएम ने द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के प्रकाशित पत्रिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में वर्ल्ड क्लास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए ICAI को पांच एकड़ जमीन देने का ऐलान किया है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना आईसीएआई की ओर से की जाएगी। सीएम ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आईसीएआई के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन उत्कर्ष के दूसरे दिन अधिवेशन पर ये घोषणा की। 



सरकार के नई उद्योग नीति से शुरू हो नए-नए उद्योग



इस अधिवेशन में सीएम भूपेश ने कहा कि किसी भी राज्य और देश की आर्थिक प्रगति में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का महत्वपूर्ण योगदान होता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट व्यापार, व्यवसाय और उद्योग के आईने की तरह होते हैं। उनकी वास्तविक आर्थिक स्थिति को दिखाने का काम करते हैं। अधिवेशन के दौरान ICAI के प्रतिनिधियों ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए जमीन की मांग की थी, जिस पर सीएम ने हामी भरी है। उन्होंने कहा कि तेजी से आगे बढ़ते छत्तीसगढ़ राज्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए अच्छी संभावनाएं हैं। राज्य सरकार की नीतियों से छत्तीसगढ़ में पिछले पौने पांच सालों में कृषि, उद्योग, व्यापार के क्षेत्र में अच्छी उन्नति हुई है। राज्य सरकार की नई उद्योग नीति से नए-नए उद्योग धंधे शुरू हुए हैं। 



चार्टर्ड अकाउंटेंट्स देंगे योगदान



छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के प्रथम एक्टिंग मुख्य न्यायाधीश रमेश सूरजमल गर्ग ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज पूरे देश के लिए एक मॉडल के रूप में उभरा है। आज छत्तीसगढ़ देश के किसी भी अच्छे राज्य से स्पर्धा कर सकता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेज और अच्छे इंस्टिट्यूटस की होने के बात कही है। आईसीएआई के वाइस प्रेसीडेंट रंजीत कुमार अग्रवाल ने कहा कि राज्य की इकॉनामी कैसे ग्रोथ करें, रिवेन्यू कलेक्शन कैसे बढ़े और नागरिकों को कैसे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, इसके लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स बेहतर योगदान दे सकते हैं।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Bhupesh big announcement World Class Center of Excellence भूपेश की बड़ी घोषणा वर्ल्ड क्लास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस