Raipur. मणिपुर मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान में छत्तीसगढ़ का जिक्र होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार विरोध कर रही है। इसी को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला दहन किया है। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने राजधानी रायपुर के जय स्तंभ चौक पर मणिपुर मामले में दिए गए बयान का विरोध किया है। आकाश शर्मा कहना है कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं को माताओं के रूप में पूजा जाता है, हम अपने प्रदेश को छत्तीसगढ़ महतारी के रूप में देखते हैं। ऐसे में नरेंद्र मोदी का बयान यहां की महिलाओं को शर्मिंदा करने वाला है। वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भी बयान में छत्तीसगढ़ का जिक्र होने को प्रदेश के लोगों का अपमान बताया है।
माफी मांगे नहीं तो हर जिले में होगा पुतला दहन- आकाश शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी को हम यह बताना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं को माताओं के रूप में पूजा जाता है हम अपने प्रदेश को छत्तीसगढ़ महतारी के रूप में देखते हैं। और प्रदेश में रह रही सभी महिलाओं को माताओं के रूप में पूजा जाता है। इस प्रकार का बयान नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है, यह बयान छत्तीसगढ़ के हर एक महिलाओं के लिए शर्मिंदा करने वाला बयान है और नरेंद्र मोदी आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहती है। इसलिए उन्होंने इस प्रकार का बयान दिया है। आने वाले समय में यदि नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की महिलाओं से माफी नहीं मांगते या अपने बयान का स्पष्टीकरण नहीं देते युवा कांग्रेस लगातार ऐसे आंदोलन करता रहेगा। आने वाले समय में प्रदेश के हर एक जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान- दीपक बैज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मणिपुर के हालात से छत्तीसगढ़ को तुलना किये जाने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति व्यक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर से छत्तीसगढ़ की तुलना कर छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान किया है। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री मतिभ्रम के शिकार हो गये हैं। उन्हें ऐसा लग रहा छत्तीसगढ़ में अभी भी रमन सिंह के कुशासन का राज है। प्रधानमंत्री किस मुंह से आज कानून व्यवस्था महिला सुरक्षा पर सवाल उठा रहे है? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था देश के बीजेपी शासित राज्यों की अपेक्षा बेहतर है। मोदी की भाजपा शासित यूपी, महाराष्ट्र, हरियाणा जैसे राज्यों अपराधें में देश की शीर्ष सूची में है। एनसीआरबी के आंकड़ें राज्य में अपराध नियंत्रण की गवाही दे रहे है।