Raipur. रायपुर दक्षिण विधानसभा से युवा कांग्रेस नेता का आकाश शर्मा ने आवेदन दिया है। 21 अगस्त को आवेदन दाखिल करने वालों में शक्ति प्रदर्शन भी देखा गया है। यहां आकाश शर्मा के आवेदन डालने से पहले हजारों युवा कार्यकर्ता पहले से ही पुराने कांग्रेस भवन कार्यालय के सामने इकट्ठा हो गए। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जब नारा लगा रहे थे तब आकाश शर्मा वहां पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाइश दी की अब किसी संगठन से नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने की बात है। इसलिए कोई भी संगठन विशेष नारा ना लगाएं।
द सूत्र से आकाश शर्मा की बातचीत
आकाश शर्मा ने द सूत्र से कहा है कि हर संगठन चाहता है कि वह आगे बढ़े, लेकिन अब बात कांग्रेस पार्टी की है। भूपेश बघेल ने पिछले 4 सालों में जो काम किया है, उस पर ही हर कांग्रेस के दावेदार को वोट मिलेंगे। सिर्फ इसलिए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मैंने समझाया है कि अब सिर्फ एक ही नारा है भरोसे बरकरार, फिर से कांग्रेस की सरकार।
युवा दावेदारी को कांग्रेस का मन
युवाओं की दावेदारी और चुनाव में अहम जिम्मेदारी को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी बयान दिया था कि प्रदेश में युवा नेताओं को लेकर भी भारी डिमांड देखने को मिल रही है। यह बयान कुमारी शैलजा ने हाल ही में हुई बैठक के बाद दिया था। मलतब साफ है कि कांग्रेस ने युवाओं को मौका देने का मन बना लिया है। फरवरी में कांग्रेस महाधिवेशन में भी युवाओं के लिए सीट आरक्षित करने की बात सामने आई थी। अब कांग्रेस अगर दक्षिण विधानसभा से आकाश शर्मा की ओर कदम बढ़ाती तो कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।