रायपुर में सौतेली माँ ने खाने के वक्त दिया बेरोज़गारी का ताना, बिफरे युवक ने मां का गला रेता, भाई को कुल्हाड़ी से काटा, गिरफ़्तार

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रायपुर में सौतेली माँ ने खाने के वक्त दिया बेरोज़गारी का ताना, बिफरे युवक ने मां का गला रेता, भाई को कुल्हाड़ी से काटा, गिरफ़्तार




Raipur। राजधानी के उरला सरोरा इलाके में सौतेली माँ के तानों से क्षुब्ध युवक ने कुल्हाडी से सौतेली माँ और भाई की हत्या कर दी। युवक ने बहन को मारने की भी कोशिश की लेकिन उसने भाग कर दरवाज़ा बंद कर लिया।युवक को मौत का तांडव मचाते देख पिता ने घर से भाग कर जान बचाई।



सौतेली माँ ने खाने की थाली दी और कहा कमाथस नई, खाए बर बैठ जा



घटना बीती रात क़रीब नौ से साढ़े नौ के दरमियान की है।आरोपी युवक 26 वर्षीय राजकुमार साहू को उसकी सौतेली माँ हेमिन 

साहू ने खाने की थाली लगाई और छत्तीसगढ़ी में तंज करते हुए कहा 

“कमाए धमाए के कुछ करस नई..अउ खाए बर बैठ जा रोज”



कमरे में रखी कुल्हाड़ी से काट दिया माँ भाई को



  पुलिस हिरासत में मौजूद राजकुमार साहू का कहना है कि, वह लंबे अरसे से ये ताने गाली सुन रहा था। लेकिन इस बार वह आपे से बाहर हो गया।उसने कमरे में रखी कुल्हाड़ी उठाई और माँ भाई और बहन पर हमला कर दिया। उसने सौतेली माँ पर बेतहाशा वार किया जब हेमिन गिर गई तो भी ग़ुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने सौतेली माँ का गला रेत दिया।कुल्हाड़ी के शुरुआती वार से लस्त हो चुके छोटे भाई पर भी उसने लगातार वार किए। घटनाक्रम के दौरान बचाव की कोशिश कर रही बहन पर भी उसने हमला किया लेकिन वह अंदर कमरे में पहुँच गई और उसने दरवाज़ा बंद कर लिया। जबकि राजकुमार पूरे कमरे में कुल्हाड़ी लहरा रहा था, उसका पिता मौजूद था, लेकिन हालात बेक़ाबू देख वो भी मदद की उम्मीद लिए बाहर भाग गए।



थाने में ख़ामोश बैठा है राजकुमार



डबल मर्डर की वारदात की सूचना पुलिस को रात को ही मिल गई थी। पुलिस ने आरोपी राजकुमार को पकड़ लिया है और कुछ देर में कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस हिरासत में राजकुमार शांत बैठा हुआ है। राजकुमार की माँ का बचपन में देहांत हो गया था। पिता ने करीब बाईस साल पहले दूसरी शादी की थी।


रायपुर न्यूज युवक ने अपनी सौतेली मां और भाई की हत्या कर दी Raipur News Youth killed his Stepmother and Brother रायपुर पुलिस छत्तीसगढ़ न्यूज Raipur Police Chhattisgarh News