JAIPUR. राजस्थान बीजेपी राजनेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस सरकार की अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया कि कांग्रेस सरकार के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है। कांग्रेस इस योजना के तहत प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। राठौड़ ने इस मामले से जुड़ी चिट्ठी की फोटो भी पोस्ट की है।
क्या है अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना ?
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 2023 की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश के एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना में सभी गरीब परिवारों को हर महीने फ्री में खाद्य सामग्री वाले राशन के पैकेट प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान हर महीने फ्री में तेल, मसाले, चीनी, दाल, नमक आदि राशन के पैकेट वितरण किए जाएंगे।
ये खबर भी पढे़ं...
राजेंद्र राठौड़ ने क्या कहा
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने अपने ट्वीट मे कहा कि 'प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी है कि शायद ही कोई योजना इससे बची हुई हो।' उन्होंने गहलोत सरकार की निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना को भ्रष्टाचार की नींव कहा है। उन्होंने लिखा कि इस योजना के तहत खाद्य सामग्री में मिलावट की जा रही है और जांच रिपोर्ट में उनके सैम्पल फेल साबित हो रहे हैं। इस योजना में टेलरमेड टेंडर के जरिए अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है, तभी योजना के शुरुआत में ही घटिया और मिलावटी खाद्य सामग्री वितरीत करने के मामले सामने आ रहे हैं। राठौड़ ने लिखा- 'सिर्फ जैसलमेर ही नहीं चूरू में भी अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं।'
मिर्च पाउडर में निकला ईंट पाउडर
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर वासुदेव चावला ने कहा कि अन्नपूर्णा पैकेट में गहलोत सरकार लाल मिर्च की जगह ईंट का पाउडर, हल्दी की जगह कलर और नकली तेल दे रही है। बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत भी कांग्रेस को घेरने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'गहलोत जी, जिसे जनता को बांट रहे हो उसे खुद भी खा कर बताओ। राजस्थान सरकार की अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की सामग्री गहलोत जी के कामकाज की तरह गुणवत्ताविहीन है।' इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें एक मिर्च पाउडर खोलते ही उसमें से ईंट का पाउडर निकला।
ये खबर भी पढे़ं...