राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष जोशी के सीएम गहलोत से सवाल, मुख्यमंत्री को हिंदू होने का गर्व है तो ''बम धमाकों के आरोपी कैसे हुए बरी''

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष जोशी के सीएम गहलोत से सवाल, मुख्यमंत्री को हिंदू होने का गर्व है तो ''बम धमाकों के आरोपी कैसे हुए बरी''

UDAYPUR. राजस्थान में इस हफ्ते सियासत गरमाने वाली है। बीजेपी के केंद्रीय नेता और मंत्रियों का दौरा है। वहीं कांग्रेस भी विपक्ष को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इसी बीच बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछा कि अगर हिंदू होने का गर्व है तो फिर जयपुर में बम ब्लास्ट के आरोपी बरी कैसे हो गए? उदयपुर में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा की तैयारियों को लेकर मंगलवार (28 जून) को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में सीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते क्या हैं और हो क्या रहा है। सीपी ने कहा कि जयपुर में बम ब्लास्ट के आरोपी सरकार की गलत नीतियों की वजह से बरी हो गए।



गहलोत के बयान पर सीपी ये सवाल दागे




  • उदयपुर में भगवा पताकाओं पर प्रतिबंध क्यों लगाया?


  • करौली में श्रीराम के नारे लगाने वालों पर केस क्यों दर्ज किए?

  • जयपुर में ब्लास्ट के आरोपी सरकार की गलत नीतियों से बरी हुए।

  • हिंदू नव वर्ष पर रामनवमी पर प्रतिबंध क्यों लगाया?

  • पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन को स्वीकृति देते हैं और हिंदू त्योहार पर प्रतिबंध लगाते हैं, ऐसा क्यों?

  • पुलिस थानों में पूजा पाठ होती थी उसको लेकर फरमान क्यों निकाला?

  • नवरात्र में बिजली चली जाए तो दर्द नहीं दूसरे धर्म के त्योहारों पर बिजली आपूर्ति के फरमान।



  • ये भी पढ़े...








    यह था सीएम का बयान



    सोमवार (28 जून) को उदयपुर में सलूंबर की सभा में मुख्यमंत्री ने कहा था कि बीजेपी ने तनावपूर्ण माहौल बना रखा है, लोकतंत्र में उनको यकीन नहीं है। गोशाला के लिए नारे लगाते हैं लेकिन वसुंधरा सरकार के समय गोवंश पर पांच सालों में पांच सौ करोड़ खर्च किए और मैंने अब तक तीन हजार करोड़ खर्च कर दिए हैं। ये धर्म का नाम लेते हैं। हम लोग सब धार्मिक हैं, हमें हिंदू होने का गर्व है पर जो इनकी राजनीति है उसे पहचानना होगा।



    दोनों कन्हैया लाल बचाए जा सकते थे



     एक सवाल के जवाब में सीपी जोशी ने कहा कि बीजेपी ने धरातल पर काम किया है। कांग्रेस के 60 साल से ज्यादा काम केन्द्र की मोदी सरकार ने किया है। राजस्थान के दोनों कन्हैयालाल बचाए जा सकते थे। एक ने रीट की परीक्षा में आत्महत्या कर ली, उसके बावजूद पेपर लीक हो रहे हैं। दूसरे को उदयपुर में पुलिस सुरक्षा दे देती होती तो कन्हैयालाल आज हमारे बीच होता है। कांग्रेस और उसकी पार्टी के मुखिया का दोहरा चरित्र सामने है।



    कांग्रेस ने सब बंद किया



    सीपी ने कहा कि बीजेपी सरकार के समय दस हजार तक का बिजली माफ था, किसने चालू कर दिया, स्टेट टोल माफ था किसने शुरू किया, भामाशाह योजना बीजेपी राज में शुरू थी किसने बंद किया है। उन्होंने कहा कि जनता को यह समझने की जरूरत है कि बीजेपी के विकास कार्यों को किसकी सरकार ने बंद किया है।


    Rajasthan News राजस्थान न्यूज CM Ashok Gehlot सीएम अशोक गहलोत BJP state president CP Joshi Udaipur news उदयपुर समाचार preparations for Amit Shah's meeting in Udaipur बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी उदयपुर में अमित शाह की सभा की तैयारियां