राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे दिल्ली, मंत्रिमंडल को लेकर अटकलें तेज, 23 या 24 दिसंबर को हो सकता है विस्तार

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे दिल्ली, मंत्रिमंडल को लेकर अटकलें तेज, 23 या 24 दिसंबर को हो सकता है विस्तार

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में बीजेपी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलों का दौर फिर तेज हो गया है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एक बार फिर बुधवार रात दिल्ली पहुंचे। उनके साथ दोनों उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी दिल्ली गए हैं।

2 दिन में हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री शर्मा गुरुवार को सुबह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे और वहीं पर मंत्रिमंडल को लेकर सूची तैयार होगी। माना जा रहा है कि गुरुवार दोपहर बाद जैसे ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली से वापस आएंगे उसके अगले 2 दिन में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। तीनों नेताओं का दोपहर 12:15 बजे दिल्ली से वापस लौटने का कार्यक्रम है।

पहली बार में संक्षिप्त मंत्रिमंडल विस्तार

पार्टी सूत्रों की मानें तो ये मंत्रिमंडल पहली बार में संक्षिप्त होगा, जिसमें 10 कैबिनेट मंत्री और 5 राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं। इस सप्ताह में मुख्यमंत्री भजनलाल का ये दिल्ली का दूसरा दौरा है। इससे पहले 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली गए थे। इस दौरान रात्रि विश्राम भी उन्होंने दिल्ली में किया था और अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति कुलदीप धनखड़ समेत तमाम पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात की थी।

23 या 24 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार

बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार 23 या 24 दिसंबर को हो सकता है, क्योंकि 20 से 22 दिसंबर तक राज्यपाल कलराज मिश्र उदयपुर के दौरे पर हैं। राज्यपाल के उदयपुर से वापस लौटने के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार संभव है।

CM Bhajanlal Sharma सीएम भजनलाल शर्मा Rajasthan Cabinet Expansion राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार CM Bhajanlal Sharma in Delhi Diya Kumari Premchand Bairwa दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा दीया कुमारी प्रेमचंद बैरवा