पायलट के पोस्टर में नजर आए सीएम गहलोत, CWC में शामिल हुए पायलट, क्या है कांग्रेस की राजनीतिक सियासत ?

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
पायलट के पोस्टर में नजर आए सीएम गहलोत, CWC में शामिल हुए पायलट, क्या है कांग्रेस की राजनीतिक सियासत ?

JAIPUR. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच अब सियासी तकरार कम होती दिख रही है। हाल ही में सचिन पायलट के एक पोस्टर में सीएम की तस्वीर देखने को मिली। यह बहुत समय बाद हुआ है। यही नहीं बल्कि सचिन के एक ट्वीट से भी साफ नजर आ रहा कि दोनों के बीच की ये तकरार कम हो गई है।



पायलट का ट्वीट- 'जय कांग्रेस'



राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, इस दौरान कांग्रेस को एकजुट होना जरूरी था। कुछ समय से सचिन पायलट और सीएम गहलोत के बीच सियासत जारी थी। सचिन के एक पोस्टर में सीएम का नजर आना और फिर सचिन पायलट का ट्वीट जिसमें लिखा था कि- "हमारे कार्यकर्ता, हमारी ताकत। मैं अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में 22 अगस्त को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लूंगा। यह सम्मेलन हमारे निष्ठावान और कर्मठ कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित है। जय कांग्रेस।" ये सब कांग्रेस के प्रति शुभ संकेत दिखा रहे हैं।



CWC में शामिल हुए पायलट



सचिन पायलट को कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) में भी शामिल किया गया है। सीडब्ल्यूसी का सदस्य बनाए जाने पर पायलट ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया था। बताया जा रहा है कि पायलट को इसमें शामिल करने के पीछे का कारण उनकी नाराजगी को दूर करना है।


Rajasthan Assembly Election राजस्थान विधानसभा चुनाव राजस्थान सीएम अशोक गहलोत सीएम गहलोत और सचिन पायलट Sachin Pilot सचिन पायलट के पोस्टर में सीएम गहलोत Rajasthan CM Ashok Gehlot CM Gehlot and Sachin Pilot सचिन पायलट CM Gehlot in the poster of Sachin Pilot