अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर राजस्थान के CM ने की बड़ी घोषणाएं, प्रदेश से अयोध्या के लिए शुरू होगी बस,रेल और हवाई सेवा

author-image
Pratibha Rana
New Update
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर राजस्थान के CM ने की बड़ी घोषणाएं, प्रदेश से अयोध्या के लिए शुरू होगी बस,रेल और हवाई सेवा

मनीष गोधा, JAIPUR. अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। इस अवसर पर प्रदेश में देवस्थान विभाग के 593 मंदिरां में विद्युत सज्जा, रामायण पाठ, दीप दान, महाआरती आदि कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही संत-महंत और पुजारियों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही, छह ‘श्रीराम-जानकी औद्योगिक क्षेत्र‘ कुन्ज बिहारीपुरा-जयपुर, सत्तासर-बीकानेर, बलारिया-सवाईमाधोपुर, जटलाव-सवाईमाधोपुर, रामसर-बाड़मेर और राजास-नागौर क्रियाशील किए जाएंगे।

अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में श्री रामलला के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित होने पर राजस्थान राज्य के श्रद्धालुओं में प्रभु श्री राम के दर्शन की भावना को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के सात सम्भाग मुख्यालयों जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर से अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा प्रारम्भ की जाएगी। साथ ही, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन के लिए 31 मार्च, 2024 तक 3000 तीर्थ यात्रियों को यात्रा करवाई जाएगी। जयपुर से रामलला के दर्शन के लिए 1 फरवरी, 2024 से अयोध्या के लिए विशेष विमान सेवा संचालित होगी। इसके अतिरिक्त राज्य से अयोध्या के लिए स्पेशल रेल सेवाएं भी प्रारम्भ की जाएगी।

विकास कार्य

शर्मा ने कहा कि इस भव्य अवसर पर सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण्य, प्रतापगढ़ में वनपथ, पुलिया निर्माण और पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भव के तहत सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 75,000 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन 3 माह में किया जाएगा। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत 1 करोड़ पात्र सदस्यों की ईकेवाईसी का काम पूरा कर कार्ड वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण (बीडा) भिवाड़ी द्वारा नवीन ‘‘श्रीराम-जानकी आवासीय योजना‘‘ में विभिन्न आय वर्ग के 208 भूखण्ड भी आवंटित किए जाएंगे।

Ayodhya अयोध्या अयोध्या राम मंदिर Rajasthan News राजस्थान न्यूज राम मंदिर RAM MANDIR Ayodhya Ram Mandir राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा Ram Mandir Pran Pratistha CM Bhajan Lal Sharma सीएम भजन लाल शर्मा Ayodhya decorated Ram come to Ayodhya Bhajan Lal announcements सज गई अयोध्या अयोध्या आएंगे राम भजन लाल की घोषणाएं