राजस्थान के सीएम गहलोत ने 50 लाख से अधिक पेंशनर्स के खाते में ट्रांसफर किए 1005 करोड़, जिला स्तर पर भी होंगे संवाद कार्यक्रम

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान के सीएम गहलोत ने 50 लाख से अधिक पेंशनर्स के खाते में ट्रांसफर किए 1005 करोड़, जिला स्तर पर भी होंगे संवाद कार्यक्रम

JAIPUR. राज्य स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार (11 जुलाई) को 50 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों 1005 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की। कार्यक्रम दोपहर में सीएम हाउस पर आयोजित हुआ। जिला स्तरीय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। सात सामाजिक सुरक्षा पेंश्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रदेश के करीब 93.50 लाख लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। इन योजनाओं में वृद्धजन, एकल नारी, विशेष योग्यजन तथा लघु एवं सीमांत किसानों को पेंशन स्कीम शामिल हैं।



सीएमआर पर मंगलवार (11 जुलाई) दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीएम गहलोत लाभार्थियों से संवाद भी किया। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में भी जिला स्तरीय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।



राजस्थान पेंशन स्वीकृति वाला प्रथम राज्य



सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि राज्य में 7 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत यह पेंशन दी जा रही है। वर्तमान में 93.50 लाख व्यक्तियों को इसका लाभ मिल रहा है। बिना मानवीय हस्तक्षेप के स्वतः पेंशन स्वीकृति जारी करने वाला राजस्थान देश में एकमात्र राज्य है।




Rajasthan News राजस्थान न्यूज Rajasthan Social Security Pension Scheme CM Gehlot Rs 1005 Cr. Transfer done benefits to more than 50 lakh pensioners राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सीएम गहलोत ने 1005 करोड़ रु. किए ट्रांसफर 50 लाख से अधिक पेंशनर्स को लाभ
Advertisment