राजस्थान में मुख्य सचिव से पहले DGP गए, उमेश मिश्रा ने लिया VRS, उत्कल रंजन साहू बने कार्यवाहक डीजीपी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
राजस्थान में मुख्य सचिव से पहले DGP गए, उमेश मिश्रा ने लिया VRS, उत्कल रंजन साहू बने कार्यवाहक डीजीपी

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में नए मंत्रिमंडल के गठन से पहले शीर्ष पदों पर बदलाव हो रहा है। मुख्य सचिव उषा शर्मा का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने पद छोड़ दिया है। उन्होंने IPS से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। राजस्थान सरकार ने डीजी होमगार्ड उत्कल रंजन साहू को अग्रिम आदेश तक के लिए डीजीपी नियुक्त किया है।

नवंबर 2024 में पूरा होना था कार्यकाल

उमेश मिश्रा को पिछले साल नवंबर में डीजीपी नियुक्त किया गया था और उनका कार्यकाल नवंबर 2024 में पूरा होना था। सत्ता परिवर्तन के साथ आमतौर पर बड़े पदों पर भी बदलाव होता है और शायद इसी को देखते हुए मिश्रा ने समय से पहले ही अपनी सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली।

कौन बनेगा नया डीजीपी ?

राजस्थान का नया डीजीपी कौन होगा, इस पर फिलहाल सस्पेंस है। सरकार ने उत्कल रंजन साहू को डीजीपी का प्रभार दिया है। वे अभी डीजी होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं। माना जा रहा है कि सरकार कुछ वक्त बाद जल्द ही किसी दूसरे अधिकारी को डीजीपी बना सकती है।

Rajasthan DGP DGP Umesh Mishra VRS Utkal Ranjan Sahu राजस्थान डीजीपी डीजीपी उमेश मिश्रा वीआरएस उत्कल रंजन साहू