जोधपुर में बना एयरपोर्ट जैसा बस स्टैंड, 22 एकड़ एरिया में फैला, सीएम गहलोत करेंगे इनोग्रेशन, देखें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं ? 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जोधपुर में बना एयरपोर्ट जैसा बस स्टैंड, 22 एकड़ एरिया में फैला, सीएम गहलोत करेंगे इनोग्रेशन, देखें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं ? 

JODHPUR. राजस्थान का पहला लग्जरी बस स्टैंड जोधपुर में बनाया गया है। यह 22 बीघा जमीन में फैला हुआ है। यहां पर कई प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। बता दें कि इसे बनने में 38 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए हैं। इस बस स्टैंड का इनोग्रेशन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसी माह में करेंगे। 



भवन रोडवेज को हैंडऑवर होगा नया बस स्टैंड



इस बस स्टैंड के निर्माण का काम 14 जून 2021 में प्रारंभ हुआ था। रोडवेज के मुख्य प्रबंधक उम्मेद सिंह सांदू ने बताया इस बस स्टैंड को भवन रोडवेज को हैंडऑवर कर दिया जाएगा। इसके बाद होटल, फूड कोर्ट और अन्य स्टॉल के संचालन के लिए टेंडर निकाला जाएगा।



एक साथ 21 बसें होगीं संचालित



नए बस स्टैंड में 21 प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं। जहां एक साथ 21 बसें संचालित होगीं। बसों के लिए एंट्री और एग्जिट अलग-अलग होगा। इस दौरान 3 टिकट काउंटर होंगे, जहां एक में 8 लाइनें रहेंगी। यानी की 24 काउंटर टिकट के होंगे। एडवांस बुकिंग और वॉल्वो का काउंटर अलग रहेगा। साथ ही सुरक्षा के लिए चौकी भी लगाई जाएगी और एटीएम की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।



एयरपोर्ट की तरह व्यवस्थाएं



पूरी बिल्डिंग में सेंट्रल एसी रहेगा और वेटिंग के लिए 3 ब्लॉक में 50-50 चेयर लगाई जाएंगी, जिससे एक साथ 150 यात्री वेटिंग एरिया में बैठ सकेंगे। एयरपोर्ट की तर्ज पर चेयर्स और सोफे लगाए जाएंगे और वेटिंग एरिया एयर कंडीशन रहेगा। बिल्डिंग में 5 सेंसर गेट लगाए गए हैं। जिससे गेट अपने आप खुलेंगे। ग्रांउड फ्लोर पर वॉटर एरिया बनाया गया है। जहां पर पानी के लिए आरओ की व्यवस्था की गई है। फर्स्ट फ्लोर पर खाने की व्यवस्था होगी। सेकेंड फ्लोर पर सुपर मार्केट, प्ले एरिया और 20 स्टॉल लगेंगी। बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर होटल बनेगा। हैंडीकेप लोगों के लिए हर जगह रैंप और टॉयलेट अलग से बनाए गए हैं। 


Rajasthan Jodhpur luxury bus stand Rajasthan first luxury bus stand CM Ashok Gehlot will inaugurate the bus stand facilities in the new bus stand राजस्थान जोधपुर लग्जरी बस स्टैंड राजस्थान पहला लग्जरी बस स्टैंड सीएम अशोक गहलोत बस स्टैंड का इनोग्रेशन करेंगे नए बस स्टैंड में सुविधाएं
Advertisment