JAIPUR. सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान के 50 जिलों में जिला प्रभारी सचिवों की नियुक्ति कर दी है। अब ये सचिव हर महीने कम से कम 3 से 4 दिनों तक जिलों का दौरा करेंगे। सरकार ने 17 IAS अधिकारियों को 2-2 जिलों का प्रभारी बनाया है। राजधानी जयपुर और जयपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी सरकार ने एसीएस अभय कुमार को सौंपी है।
यह खबर भी पढ़ें
हनुमान बेनीवाल के बिगड़े बोल, कहा- फालतू का पद है गवर्नर, डाकिए की तरह करते हैं काम, इनका काम सरकार के लिखे को पढ़ना
क्या काम करेंगे प्रभारी सचिव
हर जिले के प्रभारी सचिव, जिलों में प्रभारी मंत्रियों के दौरे के दौरान सरकार की फ्लैगशिप स्कीम की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करेंगे और जिलों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाएंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार उस जिले की समस्या को दूर करने के लिए प्लान तैयार करेगी।
यह खबर भी पढ़ें
एनआईए ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किए दो आतंकी, राजस्थान को दहलाने की रच रहे थे साजिश, रतलाम के हैं निवासी
किस-किस को सौंपी गई 2 जिलों की कमान
- आईएएस अर्पणा अरोडा-अजमेर और केकडी
आईएएस शिखर अग्रवाल-अलवर और खैरथल-तिजारा
आईएएस टी.रविकांत- भरतपुर और डीग
आईएएस शुचि त्यागी-भीलवाडा और शाहपुरा
आईएएस आलोक गुप्ता-बीकानेर और चूरू
आईएएस कैलाशचंद मीना- बाडमेर और बालोतरा
आईएएस भवानी सिंह देथा- श्रीगंगानगर और अनूपगढ
आईएएस अभय कुमार- जयपुर और जयपुर ग्रामीण
आईएएस अंतर सिंह नेहरा- दूदू, कोटपूतली-बहरोड
आईएएस जितेन्द्र उपाध्याय-जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण
आईएएस आशुतोष एटी- जालौर और सांचौर
आईएएस मंजू राजपाल- फलौदी और जैसलमेर
आईएएस डॉ.रवि कुमार सुरपुर-नागौर, डीडवाना-कुचामन
आईएएस महेशचंद शर्मा- राजसमंद और ब्यावर
आईएएस श्रेया गुहा- उदयपुर और सलूंबर
आईएएस डॉ.समित शर्मा- सवाईमाधोपुर,गंगापुरसिटी
आईएएस दिनेश कुमार-सीकर और नीमकाथाना