मनीष गोधा, JAIPUR. माफिया पर काबू पाने के लिए राजस्थान की गहलोत सरकार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का अनुसरण करते दिख रही है क्योंकि अब यहां भी माफिया की संपत्ति पर सरकार का बुलडोजर चलने लगा है। जयपुर में शुक्रवार को पुलिस और जयपुर विकास प्राधिकरण ने ऐसे ही एक माफिया की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया। यह इस तरह की तीसरी कार्रवाई है। राजस्थान के दूसरे जिलों में इस तरह की 3- 4 कार्रवाई और हो चुकी है।दरअसल राजस्थान पुलिस ने संगठित माफिया और थानों में दर्ज हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ ऑपरेशन वज्र प्रहार चला रखा है और इसी के तहत यह कार्रवाई की जा रही है।
जेडीए ने की कार्रवाई
जयपुर के करणी विहार थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर मंजूर बाला के गिरधारीपुरा बस्ती में स्थित एक मकान पर शुक्रवार को पुलिस और जेडीए ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। मंजूर बाला और उसका भाई नासिर करणी विहार थाने के हिस्ट्रीशीटर है. उनके खिलाफ संगीन अपराध के कई मुकदमे दर्ज है।
- यह भी पढ़ें
अवैध रूप से ताना था मकान
जेडीए के मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक धर्मेंद्र यादव के अनुसार, गिरधारीपुरा में भूखंड संख्या 29 पर बिना सेट बैक छोड़े निर्माण किया गया था। मंजूर बाला द्वारा बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर जीरो सेट बैक पर दो मंजिला भवन का निर्माण कर लिया गया था। आवासीय भूखंड पर दो दुकानें भी बना रखी थी। इसके साथ ही सड़क की तरफ ढाई फीट का छज्जा भी निकाल लिया था।
निर्माण को लेकर जयपुर (पश्चिम) डीसीपी संजीव नैन ने जेडीए को सूचित किया था। ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत राजधानी जयपुर में जुलाई महीने में तीन अपराधियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई है। इनमें भट्टा बस्ती इलाके में हिस्ट्रीशीटर राहुल मीणा के सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए रेस्टोरेंट पर 12 जुलाई को कार्रवाई की गई थी। इसके बाद 17 जुलाई को आदर्श नगर इलाके में हिस्ट्रीशीटर आनंद शांडिल्य के चाय के अड्डे पर पीला पंजा चलाया गया। आज हिस्ट्रीशीटर मंजूर बाला के दो मंजिला भवन और दुकानों पर कार्रवाई की गई है।