राजस्थान सरकार ने अवैध खनन की शिकायत के लिए जारी किया वॉट्सएप नंबर, 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम

author-image
Rahul Garhwal
New Update
राजस्थान सरकार ने अवैध खनन की शिकायत के लिए जारी किया वॉट्सएप नंबर, 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में अवैध खनन के बारे में सूचना देने के लिए खान विभाग ने मुख्यालय स्तर पर सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे संचालित होने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। आम लोगों की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा कंट्रोल रूम का वॉट्सएप नंबर 9468742101 भी जारी किया है। प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से कहीं पर भी होने वाले अवैध खनन, अवैध खनिज परिवहन और अवैध खनिज भंडारण से संबंधित जानकारी या शिकायत कोई भी नागरिक लोकेशन के साथ इस वॉट्सएप नंबर पर दे सकता है।

अवैध खनन को रोकने का टारगेट

माइंस सचिव आनन्दी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकार का ध्येय अवैध खनन गतिविधियों को समूल नष्ट करना है और इसके लिए अधिकारियों को अवैध गतिविधियों के मूल स्रोत पर प्रहार करना होगा ताकि अवैध गतिविधियों पर स्थाई रोक लग सके। विभाग द्वारा स्थापित नियंत्रण कक्ष का एसएमई विजिलेंस एसपी शर्मा को प्रभारी बनाया गया है और नियंत्रण कक्ष ने शनिवार से तत्काल प्रभाव से काम करना शुरू कर दिया गया है।

24 घंटे चलेगा कंट्रोल रूम

नियंत्रण कक्ष सप्ताह के सातों दिन यानी अवकाश के दिन भी 24 घंटे काम करेगा। वॉट्सएप नियंत्रण कक्ष पर प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर अविलंब कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं वॉट्सएप पर प्राप्त होने वाली सूचनाओं और शिकायतों पर कार्रवाई की राज्य सरकार स्तर पर समीक्षा की जाएगी।

तत्काल FIR दर्ज करे पुलिस

खान सचिव आनन्दी ने कहा कि सरकार की स्पष्ट मंशा है कि अवैध खनन गतिविधि को समूल नष्ट करने के लिए कठोरतम कार्रवाई की जाए ताकि खनन माफियां अवैध खनन गतिविधि संचालित करने की दोबारा हिम्मत ही नहीं कर सके। इसके लिए मूल स्रोत, बड़ी मशीनों और उपकरणों की जब्ती जैसे सख्त कदम भी उठाने में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। तत्काल प्रभाव से पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाए।

राजस्थान सरकार Rajasthan government Illegal Mining in Rajasthan Number to complain about illegal mining WhatsApp number released in Rajasthan राजस्थान में अवैध खनन अवैध खनन की शिकायत के लिए नंबर राजस्थान में वॉट्सएप नंबर जारी